सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायती राज चुनावों की सरगर्मियां बुधवार से तेज हो गई है. बुधवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर सरपंचों और वार्ड पंचों के लिए लॉटरी निकाली गई. जिसके बाद चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग अब अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. आरक्षण की लॉटरी खुलने के बाद किसी के चेहरे पर खुशी तो किसी के चेहरे पर मायूसी नजर आई.
एसडीएम अभिलाषा सिंह की देखरेख में पंचायत समिति मुख्यालय पर पंचायत समिति की 40, ग्राम पंचायतों के सरपंचों और 432 वार्ड पंचों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. बता दें, कि यह प्रक्रिया चिड़ावा एसडीएम जेपी गौड़,सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया, तहसीलदार बंशीधर योगी की मौजूदगी में शुरू हुई. एसडीएम अभिलाषा ने बताया, कि सूरजगढ़ पंचायत समिति में 40 सरपंचों और 432 वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली गई है.
पढ़ेंः झुंझुनूः पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरू, आरक्षण लॉटरी निकाली गई
वहीं, उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया, कि लॉटरी में एससी वर्ग की साल 2011 की जनगणना के अनुसार क्रम से लगाया गया है. इस क्रम में जिस पंचायत में एससी की जनसंख्या ज्यादा है, उनको ऊपर लगाया गया. इसमें जो पंचायतें पूर्व में आरक्षित थीं, उन्हें हटाकर शेष पंचायतों में से एससी की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. पंचायत समिति में आबादी के हिसाब से 40 पंचायतों में से 10 ग्राम पंचायतें एससी वर्ग के लिए, 8 पंचायतें ओबीसी वर्ग के लिए और शेष 22 ग्राम पंचायतें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुईं हैं.