सूरजगढ़ (झुंझुनू). विश्वभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और राज्य में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद सरकार और प्रसाशन अब अलर्ट मोड पर आ गया है. हरियाणा सीमा से लगता क्षेत्र होने के बाद इलाके में प्रशासन की ओर से पूरी सावधानी और सर्तकता बरती जा रही है. शनिवार को हरियाणा सीमा से लगते पिलोद गांव में पुलिस ने बॉर्डर को सीज करने की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी.
आपको बता दें कि थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में सूरजगढ़ पुलिस ने पिलोद चेक पोस्ट पर नाकाबंदी लगा कर कार्रवाई प्रारंभ की. इस दौरान पुलिस ने सार्वजानिक वाहनों को वापस भेज छोटे निजी वाहनों को इलाके में प्रवेश करने दिया. नाकाबंदी के दौरान पुलिस वन अधिनियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर तीन हरी लकड़ियों की भरी पिकअप और हरी लकड़ियों को लाने ले जाने वाली अन्य 12 पिकअप को भी जब्त कर उनके चालकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, इस दौरान इलाके में सभी निजी और सरकारी बसें भी बंद रही. बसों के बंद रहने यात्रियों को छोटे और निजी वाहनों में सफर करना पड़ा.
थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने आमजन से अपील करते हुए ये भी कहा की कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार झूठी और मन गढंत भ्रांतिया सोशल साइट के जरिए ना फैलाये. ऐसा करते पाए जाने पर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.