झुंझुनू. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 (rajasthan police constable recruitment examination) का पेपर परीक्षा से पूर्व अनुचित तरीके से बड़ी रकम लेकर उपलब्ध करवा रहे तीन आराेपियों काे सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू डॉ. श्री तेजपाल सिंह और डीएसटी ने कार्रवाई की है.
थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि महीपाल पुत्र महेन्द्र सिंह जाट निवासी किढवाना, प्रमाेद पूनिया एवं नरेन्द्र जाट निवासी अगवाना खुर्द की ओर से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर परीक्षा से पूर्व अनुचित तरीके से रुपये लेकर उपलब्ध करवाने की बात कर रहे हैं. जानकारी पर संदिग्ध आरोपी महीपाल, नरेन्द्र जाट निवासी अगवाना खुर्द, प्रमाेद पुनिया पुत्र चन्द्रपाल निवासी डालमियाे की ढाणी गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया कि उनके फोन में व्हाट्सएप पर धोखाधड़ी की सारी काॅपियां और चैट मिली हैं. 12 से 13 लाख रुपये में परीक्षा पास कराने की गारन्टी ली गई थी.
पढ़ें. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022: पेपर बेचने के चक्कर में धरे गए 5 आरोपी...मुख्य सरगना पकड़ से दूर
दो दिन के पीसी रिमांड पर भेजे गए: पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट चिड़ावा के समक्ष पेश किया. इस पर कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 18 मई तक पुलिस की रिमांड पर भेज दिया है.