ETV Bharat / state

सीकर और झुंझुनू में चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार

झुंझुनू और सीकर जिले में चोरी के कई वारदातों को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को खेतड़ी में पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस की पुछताछ में चोरों ने पुराने चोरियों को भी कबूला है. बता दें कि चोरों ने 7 अक्टूबर को एक चोरी के वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है.

police arrested 2 vicious thieves in Khetri, खेतड़ी में दो चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 2:33 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). सीकर और झुंझुनू जिलों में आधा दर्जन वारदातों में सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुराने वाले दो आरोपियों को खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शातिर चोर सुबह 7 से लेकर 11 बजे तक ही चोरी करते थे.

खेतड़ी में दो चोर गिरफ्तार

खेतड़ी थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि 7 अक्टूबर को राजेंद्र सैनी ने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि चोरी के बारदात के दिन वह वह बबाई गया हुआ था और उसक परिवार पुराने मकान पर गया हुआ था. जब वह घर आया तो घर के ताले टूटे हुए थे, सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा हुआ था. वहीं समान चेक किया तो 38 हजार 500 रुपए, 3 जोड़ी पायजेब, एक सोने की अंगूठी, दो चांदी की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र चोर चोरी करके ले गया. जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ये पढ़ें: झालावाड़ की मासूम गीता का दर्द : माता-पिता का साथ छीना, अब कुपोषण की चपेट में, आंखों की रोशनी भी हो गई कमजोर

साथ ही थाना अधिकारी ने बताया कि पिछले 3 महीने से खेतड़ी क्षेत्र में अजीब तरीके से कई चोरियां हुई. इसको देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज एस सिंगाथिर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए झुंझुनू पुलिस कप्तान गौरव यादव को निर्देशित कर विशेष टीम का गठन करने के लिए कहा.

ये पढ़ें: राजस्थान की IAS अधिकारी के पति की कार में मिली चरस, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

थाना अधिकारी शीशराम मीणा के नेतृत्व में सुनील कुमार और रोहिताश सिंह और 3 लोगों की टीम गठित कर चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए मामले की जांच की गई. आस पड़ोस के लोगों से जानकारी जुटाकर मुखबिर से सूचना के आधार पर बुधवार को स्थानीय आरोपी शिवलाल अग्रवाल और देवेंद्र सिंह को हिरासत में लिया पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ की. वहीं दोनों बदमाशो ने चोरी करना कबूल किया. साथ ही दोनों ने झुंझुनू और सीकर जिले में कई बड़ी चोरियों को अंजाम देना भी कबूल किया.

खेतड़ी (झुंझुनू). सीकर और झुंझुनू जिलों में आधा दर्जन वारदातों में सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुराने वाले दो आरोपियों को खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शातिर चोर सुबह 7 से लेकर 11 बजे तक ही चोरी करते थे.

खेतड़ी में दो चोर गिरफ्तार

खेतड़ी थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि 7 अक्टूबर को राजेंद्र सैनी ने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि चोरी के बारदात के दिन वह वह बबाई गया हुआ था और उसक परिवार पुराने मकान पर गया हुआ था. जब वह घर आया तो घर के ताले टूटे हुए थे, सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा हुआ था. वहीं समान चेक किया तो 38 हजार 500 रुपए, 3 जोड़ी पायजेब, एक सोने की अंगूठी, दो चांदी की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र चोर चोरी करके ले गया. जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

ये पढ़ें: झालावाड़ की मासूम गीता का दर्द : माता-पिता का साथ छीना, अब कुपोषण की चपेट में, आंखों की रोशनी भी हो गई कमजोर

साथ ही थाना अधिकारी ने बताया कि पिछले 3 महीने से खेतड़ी क्षेत्र में अजीब तरीके से कई चोरियां हुई. इसको देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज एस सिंगाथिर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए झुंझुनू पुलिस कप्तान गौरव यादव को निर्देशित कर विशेष टीम का गठन करने के लिए कहा.

ये पढ़ें: राजस्थान की IAS अधिकारी के पति की कार में मिली चरस, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

थाना अधिकारी शीशराम मीणा के नेतृत्व में सुनील कुमार और रोहिताश सिंह और 3 लोगों की टीम गठित कर चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए मामले की जांच की गई. आस पड़ोस के लोगों से जानकारी जुटाकर मुखबिर से सूचना के आधार पर बुधवार को स्थानीय आरोपी शिवलाल अग्रवाल और देवेंद्र सिंह को हिरासत में लिया पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ की. वहीं दोनों बदमाशो ने चोरी करना कबूल किया. साथ ही दोनों ने झुंझुनू और सीकर जिले में कई बड़ी चोरियों को अंजाम देना भी कबूल किया.

Intro:Body:अलबादी छोरा लिखी मोटरसाइकिल पर सीकर व झुंझुनू में चोरी करने वाले 2 शातिर चोर आए खेतड़ी पुलिस के गिरफ्त में
दोनों चोर मौज मस्ती और अय्याशी के लिए सोने चांदी के आभूषण और नगदी उड़ा ले जाते थे

खेतड़ी/झुंझुनूं- सीकर व झुंझुनू दोनों जिलों में आधा दर्जन वारदातों में सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ले जाने वाले दो आरोपियों को खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शातिर चोर सुबह 7:00 से लेकर 11:00 बजे तक ही चोरी को अंजाम देते थे खेतड़ी थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि 7 अक्टूबर को राजेंद्र सैनी निवासी जलवाला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की मैं बबाई गया हुआ था तथा मेरा परिवार पुराने मकान पर गया हुआ था जब मैं 11:15 बजे घर वापस आया तो घर के ताले टूटे हुए थे सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा हुआ था समान चेक किया तो 38 हजार 500 रुपए, 3 जोड़ी पायजेब ,एक सोने की अंगूठी, दो चांदी की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई साथ ही थाना अधिकारी ने बताया कि पिछले करीब 3 माह से खेतड़ी क्षेत्र में कई अजीब तरीके से चोरियां हुई चोरी होने की खास बात यह रही कि सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जब लोग खेत में जाकर काम करते या अपने जरूरी कार्य में व्यस्त होते तब चोरियों को अंजाम दिया जाता था इस पर खेतड़ी थाने में आए पुलिस महा निरीक्षक जयपुर रेंज एस सिंगाथिर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान झुंझुनू गौरव यादव को निर्देशित कर विशेष टीम का गठन करने के दिशा निर्देश दिए जिसमें एडिशनल एसपी नरेंद्र कुमार मीणा, व्रत अधिकारी मोहम्मद अयूब खान, के निर्देशन में जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के दिशा निर्देश दिए और थाना अधिकारी शीशराम मीणा के नेतृत्व में सुनील कुमार और रोहिताश सिंह ,राकेश कुमार ,मयंक, राजवीर ,पंकज कि टीम गठित कर चोरी की वारदातों खुलासा करने में आरोपियों की धरपकड़ हेतु साक्ष्य जुटाने के लिए विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत आरोपियों का लोकल होना, मुखबिर के आधार पर मोबाइल इस्तेमाल किए गए उनकी लोकेशन घटना स्थल पर लोकेशन होना , उनके पद चिन्ह लेकर आस-पड़ोस के ज्वेलरी का काम करने वाले प्रतिष्ठानों को पाबंद कर कड़ी नजर रखना सुनिश्चित किया। विशेष टीम लगातार उच्च अधिकारियों से संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त करती रही व आस पड़ोस के लोगों से जानकारी जुटाकर लगातार मुखबिर से सूचना के आधार पर बुधवार को स्थानीय आरोपी शिवलाल अग्रवाल पुत्र सुभाष चंद्र उम्र 25 साल जाति जाती महाजन निवासी वार्ड नंबर 9 पपुरना तथा देवेंद्र पुत्र किशोर सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी राठीवास जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा को हिरासत में लिया पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ की है। पूछताछ में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए कि दोनों आरोपी सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक के बीच में चोरी करना कबूल किया व झुंझुनू में सीकर जिले में कई बड़ी चोरियों को अंजाम देना भी दोनों ने कबूल किया।

सीकर व झुंझुनूं जिले में कई बड़ी चोरियों को दोनों ने दिया अंजाम
जिसमें खेतड़ी क्षेत्र में टोली की ढाणी में दिनांक 26.8 को दो सोने के हार ,दो सोने की नथ, दो सोने की टिके, 2 जोड़ी पायजेब तथा 22 हजार की नकदी, दिनांक 24 सितंबर को गांव ढहरवाला तन संजय नगर में 1 जोड़ी पायजेब, मंगलसूत्र, नथ, चैन ,बच्चों के कड़े ,चांदी का सामान व टीका, नाक की लोंग तथा 15 हजार की नगदी, 27 अक्टूबर को जलवाला तन गाडराटा से 3 जोड़ी पायजेब, एक सोने की अंगूठी, दो चांदी की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र ,मांग टीका, चांदी की चेन तथा 38 हजार की नगदी, सीकर जिले के पाटन से 24 जुलाई को ढाणी चौहाका 4 जोड़ी पायजेब, कड़ी, पांच अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, लोंग, कानों के टॉप्स व 1 लाख 83 हजार की नगदी, 5 सितंबर को ढाणी कुड़ी की से सोने की गलसरी, 2 जोड़ी सोने के बाले, 3 जोड़ी पायजेब ,दो छोटी पायजेब, तथा तीन हजार की नकदी, गांव बिहार जिला सीकर से तीन सोने की अंगूठी, टिका, नथ ,5 लोंग, गले का झालरा ,3 तीन जोड़ी पायजेब ,10 जोड़ी हल्के पायजेब ,7 सिक्के चांदी के, 6 सिक्के नए, एक सिक्का जिस पर पंकज मीणा लिखा था ,चांदी की चेन ,तागड़ी, 15 अंगूठी चांदी की, चांदी की चुटकी ,10 व 20 के नोटों की गड्डी तथा 500 व 50 के कुल हजार रुपए नगद की चोरी करना अब तक कबूल किया है। उक्त चोरी की गई वारदात और उनके सामान के बारे में पूछताछ के आधार पर बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं तथा आरोपियों से अन्य कई वारदातें का खुलासा करने के प्रयास पुलिस कर रही है।

पूछताछ में सामने आया वारदात करने का आश्चर्यचकित तरीका, बाइक के पीछे लिखा था अलबादी छोरा
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में कई आश्चर्यचकित करने वाले हैरतअंगेज कारनामे से चोरी करना सामने आया थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल द्वारा सुबह-सुबह ग्रामीण लोग जब खेत खलिहान में काम करने जाते थे उस वक्त सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक के बीच रेकी करते और सूने मकान का ताला तोड़ लेते एक घर के अंदर घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम देता तथा दूसरा चारों तरफ की निगरानी करता रहता है शिव कुमार अग्रवाल तथा देवेंद्र सिंह चोरी की वारदात को अंजाम देकर मोटरसाइकिल पर बैठकर रफू चक्कर हो जाते थे मोटरसाइकिल के पीछे अलबादी छोरा लिखा हुआ है कई ग्रामीणों का इस बारे में कहना है कि उन्होंने इन लड़कों को गांव में तेज फराटे दार मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा है

1 साल पहले दोनों में हुई थी दोस्ती और दोनों बने शातिर चोर
शिवकुमार अग्रवाल तथा हरियाणा के देवेंद्र कि 1 साल पहले पपुरना में दोस्ती हुई थी और दोनों शातिर चोर बन गए थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि शिवकुमार अग्रवाल की पपुरना मोबाइल शॉप है तथा देवेंद्र की बहन की शादी पपुरना के पास भुकरी गांव में हुई है देवेंद्र के भांजे की कपड़े की दुकान है जो शिवकुमार के घर के पास है देवेंद्र अपने भांजे की दुकान पर बैठा करता था तभी शिवकुमार और देवेंद्र के बीच दोस्ती हो गई और दोनों ने टीम बनाकर मोटरसाइकिल पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का खेल खेलना शुरू कर दिया साथ ही थाना अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी कई लोगों के पास सोने चांदी के आभूषण औने पौने दामों में रखकर तथा एक आभूषण देने वाली लोन कंपनी से आभूषण रखकर लोन भी उठाया पुलिस जांच में जुट गई है और जिन लोगों की इस में संदिग्ध भूमिका रहेगी उनकी भूमिका की भी जांच की जाएगी।

बाइट - मोहम्मद अयूब खां,डीएसपी खेतड़ीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.