ETV Bharat / state

गायब पिस्टल की मिस्ट्री सुलझी : 5 साल पहले चिड़ावा थाने से हुई थी गायब...अब नाकेबंदी तोड़ भागे आरोपी से बरामद हुई - Chidwa police station pistol theft case

चिड़ावा थाने से एक यूके निर्मित लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गई थी. मामला 5 साल पुराना था. पुलिस पिस्टल की तलाश नहीं कर पा रही थी. इत्तेफाकन एक नाकाबंदी के दौरान भाग रहे आरोपी को दबोचा तो उसके पास वही पिस्टल निकल आई. थाने से पिस्टल किसने चोरी की, अभी भी यकीनी तौर पर इसका पता नहीं चला है.

Pistol stolen from Chidawa police station
गायब पिस्टल की मिस्ट्री सुलझी
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 10:56 PM IST

झुंझुनू. करीब 5 साल पहले चिड़ावा थाने के मालखाने से एक पिस्टल गायब हो गई थी. पुलिस ने यह पिस्टल और आरोपी को कब्जे में ले लिया है. गत चार दिन पहले पुलिस ने पिचानवां निवासी पंकज शर्मा पुत्र राजेश के कब्जे से पिस्टल बरामद कर ली है.

यूके निर्मित ये लाइसेंसी पिस्टल शहर के वार्ड 16 निवासी विश्वनाथ सहल की थी. जिन्होंने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस थाने में जमा करवाकर सुपुर्दगी रसीद ली थी. इस बीच उनकी मौत हो गई. चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 16 निवासी विश्वनाथ की मृत्यु के कुछ दिन बाद उसके बेटे प्रदीप सहल ने थाने में जमा पिस्टल वापस लेने के लिए आवेदन किया. जिस पर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय ने पिस्टल के भौतिक सत्यापन के लिए 18 जनवरी, 2019 को चिड़ावा थानाधिकारी को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी मांगी तब पुलिस को मालखाने से पिस्टल गायब होने का अहसास हुआ.

पढ़ें- सावधान! 5 से अधिक राज्य, 100 से अधिक वारदातें...SBI के ग्राहक पहली पसंद, जानिए इन लुटेरों के शातिराना अंदाज

गायब पिस्टल की जांच चिड़ावा डीएसपी को सौंपी

थाने के माल खाने से गायब पिस्टल मामले की जांच चिड़ावा डीएसपी को सौंपी गई. गायब हुई पिस्टल नहीं मिली. पंकज से बरामद हुई पिस्टल की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने अपना रिकार्ड संभाला तो वो प्रदीप विश्वनाथ सहल की निकली. अब पुलिस ने प्रदीप से चोरी की रिपोर्ट ली है. पुलिस का अब सफाई कर्मी पर चोरी करने का शक है.

पुलिस नाकाबंदी में पकड़ा गया था आरोपी

बीते दिनों पुलिस प्रशासन का अमला सूरजगढ़ मोड तिराहे पर बिना मास्क वालों के चालान काट रहा था. इस दरमियान उधर से गुजर रही हरियाणा नंबरों की एक बोलेरो जीप का चालक पुलिस को देख गाड़ी भगा ले गया. शक होने पर पुलिस ने पीछे कर सेहीकलां में पिचानवां निवासी पंकज शर्मा को पकड़ा. जहां उसने अवैध पिस्टल होने की बात कबूल की थी. चोरी होने के बाद ये तीन-चार लोगों के बीच खरीदी बेची गई बताई जा रही है.

झुंझुनू. करीब 5 साल पहले चिड़ावा थाने के मालखाने से एक पिस्टल गायब हो गई थी. पुलिस ने यह पिस्टल और आरोपी को कब्जे में ले लिया है. गत चार दिन पहले पुलिस ने पिचानवां निवासी पंकज शर्मा पुत्र राजेश के कब्जे से पिस्टल बरामद कर ली है.

यूके निर्मित ये लाइसेंसी पिस्टल शहर के वार्ड 16 निवासी विश्वनाथ सहल की थी. जिन्होंने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस थाने में जमा करवाकर सुपुर्दगी रसीद ली थी. इस बीच उनकी मौत हो गई. चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 16 निवासी विश्वनाथ की मृत्यु के कुछ दिन बाद उसके बेटे प्रदीप सहल ने थाने में जमा पिस्टल वापस लेने के लिए आवेदन किया. जिस पर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय ने पिस्टल के भौतिक सत्यापन के लिए 18 जनवरी, 2019 को चिड़ावा थानाधिकारी को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी मांगी तब पुलिस को मालखाने से पिस्टल गायब होने का अहसास हुआ.

पढ़ें- सावधान! 5 से अधिक राज्य, 100 से अधिक वारदातें...SBI के ग्राहक पहली पसंद, जानिए इन लुटेरों के शातिराना अंदाज

गायब पिस्टल की जांच चिड़ावा डीएसपी को सौंपी

थाने के माल खाने से गायब पिस्टल मामले की जांच चिड़ावा डीएसपी को सौंपी गई. गायब हुई पिस्टल नहीं मिली. पंकज से बरामद हुई पिस्टल की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने अपना रिकार्ड संभाला तो वो प्रदीप विश्वनाथ सहल की निकली. अब पुलिस ने प्रदीप से चोरी की रिपोर्ट ली है. पुलिस का अब सफाई कर्मी पर चोरी करने का शक है.

पुलिस नाकाबंदी में पकड़ा गया था आरोपी

बीते दिनों पुलिस प्रशासन का अमला सूरजगढ़ मोड तिराहे पर बिना मास्क वालों के चालान काट रहा था. इस दरमियान उधर से गुजर रही हरियाणा नंबरों की एक बोलेरो जीप का चालक पुलिस को देख गाड़ी भगा ले गया. शक होने पर पुलिस ने पीछे कर सेहीकलां में पिचानवां निवासी पंकज शर्मा को पकड़ा. जहां उसने अवैध पिस्टल होने की बात कबूल की थी. चोरी होने के बाद ये तीन-चार लोगों के बीच खरीदी बेची गई बताई जा रही है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.