चिड़ावा (झुंझुनूं). जिले के चिड़ावा पंचायत समिति सभागार में पिलानी के कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने अधिकारियों की बैठक ली. इसी बैठक में कोविड 19 को लेकर अधिकारियों से फीड बैक लिया गया. इसी के साथ पिलानी विधानसभा को अभी तक ग्रीन जोन रखने में कामयाबी पर प्रशासन, आम जनता और भामाशाहों का आभार जताया.
बता दें कि पिलानी से कांग्रेस विधायक ने पहले बारी बारी अधिकारियों से फीड बैक लिया. इसके बाद विधायक चंदेलिया ने कोविड 19 की लडाई को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों और विधायक के स्वयं के स्तर पर किए गए प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही क्षेत्र में पानी की व्यवस्था की माकूल व्यवस्था के सख्त निर्देश दिए.
ये पढ़ें- 'जितनी सूचनाएं PM मोदी के पास हैं, उतनी देश में किसी के पास नहीं'
साथ ही विधायक ने पिलानी, चिड़ावा, सूरजगढ़ को अभी तक ग्रीन जोन बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की है. वहीं इसमें सहयोग करने वाले अधिकारियों और आम जनता तथा भामाशाहों का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने कोविड-19 को देखते हुए लॉकडाउन को और भी अधिक सख्ती से लागू करने पर विचार विमर्श किया. उन्होंने गरीब, मजदूर वर्ग को भोजन तथा राशन पहुंचाने के साथ साथ पशु, पक्षियों के लिए भी भोजन पानी के इंतजाम के विषय को गंभीरता लेने की बात कही है.