झुंझुनू. इटली से लौटे 3 लोग व खाड़ी देशों से लौटे 3 लोगों के संक्रमण के साथ ही कोरोना से पॉजिटिव पाए गए लोगों की कुल संख्या 6 हो गई है. इसमें गुरुवार सुबह पॉजिटिव मिला व्यक्ति 23 मार्च को विदेश से लौटा था, हालांकि इसमें यह जरूर है कि बकरा मोड़ निवासी युवक को आते ही प्रशासन की ओर से आइसोलेशन में ले लिया गया था और ऐसे में इससे अन्य लोगों में संक्रमण की आशंका बेहद कम है.
इसके बाद भी उक्त युवक के घरवालों को आइसोलेशन में लिया गया है और पीड़ित को जयपुर रैफर कर दिया गया है. ऐसे में अभी झुंझुनू जिले के लिए यही सुकून की बात है कि कोई कड़ी नहीं बन पाई है, लेकिन यदि लोग वह विशेषकर विदेश से लौटे व्यक्ति एहतियात नहीं बरती गई तो यह बड़ा नुकसानदेह साबित हो सकता है.
पढ़ेंः Covid 19 : कोरोना के 5 संदिग्ध नाहटा अस्पताल के आइसोलेशन में, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
प्रशासन भी जुटा है स्क्रीनिंग...
वहीं, खाड़ी देशों और विशेषकर ईरान में इस वायरस के फैलने की वजह से बड़ी संख्या में लोग विदेशों से यहां लौट चुके हैं और ऐसे में प्रशासन उनकी स्क्रीनिंग करने में जुटा हुआ है, लेकिन ज्यादा लोग आने की वजह से कहीं ना कहीं उनके भी हाथ पांव फूले हुए हैं कि कहीं ना कहीं कोई ऐसा शख्स ना छूट जाए जो विदेश से संक्रमित हो कर आए हो.