ETV Bharat / state

राजस्थान उप चुनाव: झुंझुनू में लोगों ने बढ़-चढ़कर किया मतदान

मंडावा उप चुनाव में सोमवार को मतदान हुआ. इस दौरान झुंझुनू के लोग भारी संख्या में मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालते नजर आए. बुजुर्ग, युवा और महिलाएं सभी में चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिला.

झुंनझुनू, mandawa by elections
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 7:33 PM IST

झुंझुनू. मंडावा विधानसभा उप चुनाव के मतदान के दौरान जिले के लोगों में खासा उत्साह देखनो को मिला. यहां मतदान करने आए लोगों को देखकर प्रेरणा ली जा सकती है. खास बात ये है कि मतदान करने में 80 से 100 साल तक के बुजुर्ग भी पीछे नहीं हटे और युवाओं का जोश तो देखते ही बनता है. यहां तक की बीमार व्यक्ति भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मतदान स्थल तक पहुंचे.

झुंझुनू का प्रत्येक व्यक्ति में चुनाव को लेकर दिखा उत्साहित

इस दौरान महिलाएं भी बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेती नजर आईं. बता दें कि मंडावा विधानसभा शेखावाटी का वो इलाका है, जहां सीकर, चुरू और झुंझुनू की सरहदें मिलती हैं. यह इलाका जाट बाहुल है और इसलिए लाल चुनरी इनके पहनावे का हिस्सा है. मतदाम करने आए आसपास के लोग सरकार की तारीफ करते नजर आए. गांव के प्रधान ने बताया कि उनके गांव की सड़के सही हालत में हैं और उन्हें अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं.

पढ़ें: भारत ने तबाह किए तीन आतंकी कैंप, PAK के 6-10 सैनिक मारे गए : सेना प्रमुख

मतदान की झलकियां

  • वोट डालने आए 30 साल के राजकुमार पैरों से चल नहीं पा रहा है और ऐसे में उसे कंधों पर बिठाकर परिजन मतदान करवाने के लिए आए. वो लगातार जिन्दाबार का नारा लगाता रहा
  • अलसीसर और मलसीसर में करीब 90 वर्ष की बुजुर्गा रेहाना बानू को सहारा देकर परिजन वोट दिलाने के लिए लाए. वो सुबह से ही मतदान करने की जिद कर रही थी. ऐसे में परिजन उसे दोपहर में मतदान करने के लिए लाए

ऐसा हौसला देश के हर नागरिक में होना चाहिए. हर चुनाव में जब मतदान के प्रतिशन सामने आते हैं तो कई बार लोग हक्का-बक्का रह जाते हैं. इसलिए झुंझुनू की जनता से सभी को प्रेरणा लेकर अपना वोट जरूर डालना चाहिए.

झुंझुनू. मंडावा विधानसभा उप चुनाव के मतदान के दौरान जिले के लोगों में खासा उत्साह देखनो को मिला. यहां मतदान करने आए लोगों को देखकर प्रेरणा ली जा सकती है. खास बात ये है कि मतदान करने में 80 से 100 साल तक के बुजुर्ग भी पीछे नहीं हटे और युवाओं का जोश तो देखते ही बनता है. यहां तक की बीमार व्यक्ति भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मतदान स्थल तक पहुंचे.

झुंझुनू का प्रत्येक व्यक्ति में चुनाव को लेकर दिखा उत्साहित

इस दौरान महिलाएं भी बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेती नजर आईं. बता दें कि मंडावा विधानसभा शेखावाटी का वो इलाका है, जहां सीकर, चुरू और झुंझुनू की सरहदें मिलती हैं. यह इलाका जाट बाहुल है और इसलिए लाल चुनरी इनके पहनावे का हिस्सा है. मतदाम करने आए आसपास के लोग सरकार की तारीफ करते नजर आए. गांव के प्रधान ने बताया कि उनके गांव की सड़के सही हालत में हैं और उन्हें अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं.

पढ़ें: भारत ने तबाह किए तीन आतंकी कैंप, PAK के 6-10 सैनिक मारे गए : सेना प्रमुख

मतदान की झलकियां

  • वोट डालने आए 30 साल के राजकुमार पैरों से चल नहीं पा रहा है और ऐसे में उसे कंधों पर बिठाकर परिजन मतदान करवाने के लिए आए. वो लगातार जिन्दाबार का नारा लगाता रहा
  • अलसीसर और मलसीसर में करीब 90 वर्ष की बुजुर्गा रेहाना बानू को सहारा देकर परिजन वोट दिलाने के लिए लाए. वो सुबह से ही मतदान करने की जिद कर रही थी. ऐसे में परिजन उसे दोपहर में मतदान करने के लिए लाए

ऐसा हौसला देश के हर नागरिक में होना चाहिए. हर चुनाव में जब मतदान के प्रतिशन सामने आते हैं तो कई बार लोग हक्का-बक्का रह जाते हैं. इसलिए झुंझुनू की जनता से सभी को प्रेरणा लेकर अपना वोट जरूर डालना चाहिए.

Intro:
झुन्झुनूं। मंडावा विधानसभा उपचुनाव में लोकतंत्र का पूरा उत्सव देखने को मिल रहा है, जहां पर हर कोई अपना योगदान दे रहा है। इसमें ना तो 80 से 100 साल तक के बुजुर्ग पीछे दिखाई दे रहे हैं तो युवाओं का जोश तो देखते ही बनता जा रहा है। यहां तक बीमार भी लोकतंत्र को जिंदा बनाए रखने के लिए मतदान स्थलों तक पहुंचे।
Body:




लाल चुनरी का जलावा

मंडावा विधानसभा शेखावाटी का वो इलाका है, जहां सीकर, चुरू और झुन्झुनूं की सरहदें मिलती हैं। यह इलाका जाट बाहुल है और इसलिए लाल चुनडी या ओढणा इनके पहनावे का खास हिस्सा है। इसके चलते लाल चुनरी ओढे ओरतों की लाइनें पूरी तरह से कलरपफुल लग रही थी। बाहर से आए जवान भी लोकतंत्र के इस उत्सव में

मतदान की झलकियां
— चुनाव में 30 साल के राजकुमार पैरों से चल नहीं पाता है और ऐसे में उसे कंधों पर बैठाकर परिजन मतदान करवाने के लिए आए। वे लगातार जिन्दाबार का नारा लगाता रहा।

— अलसीसर मलसीसर में करीब 90 वर्ष की बुजुर्गा रेहाना बानू को सहारा देकर परिजन वोट दिलाने के लिए लाए। वो सुबह से ही मतदान करने की जिद कर रही थी। ऐसे में परिजन उसे दोपहर में वोट दिलाने के लिए लाए।

— चुनाव में हर जगह दो कैम्प बने हुए थे, जिसमें एक पर भाजपा और दूसरे पर कांग्रेस के समर्थक बैठे हुए थे।



इसकी पीटूसी व बाइट मोजो से भेजी गई हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.