धौलपुर : जिले के राजाखेड़ा उपखंड में दिहोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में पांच महीने से फरार चल रहे थे.
दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर चलाए गए दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन और वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है. इस दौरान हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे मोहन प्रकाश उर्फ मोनू (28) और मोहर सिंह (39) निवासी सामौर थाना दिहोली को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने अवैध शराब ले जाते हुए गोविंद सिंह (32) निवासी कस्बा मरैना को भी गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन, 12 घंटे में पुलिस ने 164 अपराधियों को किया गिरफ्तार
शांतिभंग के आरोप में 12 अन्य गिरफ्तार : दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान शांतिभंग के आरोप में 12 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया. इनमें रामवीर, अनूप सिंह, भूपेंद्र उर्फ भूपे, रवि, अमित शर्मा, गीताराम, सोनू उर्फ सोलू, श्रीभगवान, हरीदत्त उर्फ मोनू, रामगोपाल, भोलाराम, और गंभीर सिंह शामिल हैं. ये सभी दिहोली थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाधिकारी ने बताया कि इस अभियान से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश दिया गया है.