ETV Bharat / state

झुंझुनू में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या हुई 454 - कोरोना पॉजिटिव

झुंझुनू में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. जिससे जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 454 हो गई है. वहीं जिले में फिलहाल कोरोन के 27 केस एक्टिव हैं.

Jhunjhunu news, corona, corona virus  positive,
झुंझुनू में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 9:52 AM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. वहीं कोरोना के 5 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जानकारी के अनुसार रेवाड़ी से आया बगड़ कस्बे के वार्ड नंबर 9 निवासी 35 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही पॉजिटिव के इसके संपर्क में आए लोगों का पता किया जा रहा है. नए पॉजिटिव केस आने के बाद जिले में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 454 हो गई है.

ये हुए नेगेटिव

किसान कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, बिसाऊ निवासी 23 साल का युवक, झुंझुनू के वार्ड नंबर 30 निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, नांद अलसीसर हाल गुढ़ागोड़जी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति और लांबा गोठड़ा निवासी 23 साल के युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव आई है. अब इन सब को अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद चुड़ैला में क्वॉरेंटाइन किया गया है. अब झुंझुनू में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 422 हो गई है.

यह भी पढ़ें- Covid-19 Update: प्रदेश में 544 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 24,936 पर

27 केस एक्टिव

झुंझुनू जिले में कुल 454 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, इनमें से 5 की मौत हो चुकी है. जिले में फिलहाल 27 पॉजिटिव केस ही है, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं जिले में अब तक करीब 17500 सैंपल लिए जा चुके हैं.

प्रदेश में स्थिति

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 20, अलवर से 42, बाड़मेर से 16, भरतपुर से 13, भीलवाड़ा से 1, बीकानेर से 62, चूरू से 6, दौसा से 8, धौलपुर से 9, डूंगरपुर से 5, गंगानगर से 8, हनुमानगढ़ से 8, जयपुर से 52, जालोर से 95, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 105, करौली से 9, कोटा से 8, नागौर से 15, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 17, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 2, सिरोही से 6 और उदयपुर से 31 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.

झुंझुनू. जिले में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. वहीं कोरोना के 5 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जानकारी के अनुसार रेवाड़ी से आया बगड़ कस्बे के वार्ड नंबर 9 निवासी 35 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही पॉजिटिव के इसके संपर्क में आए लोगों का पता किया जा रहा है. नए पॉजिटिव केस आने के बाद जिले में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 454 हो गई है.

ये हुए नेगेटिव

किसान कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, बिसाऊ निवासी 23 साल का युवक, झुंझुनू के वार्ड नंबर 30 निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, नांद अलसीसर हाल गुढ़ागोड़जी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति और लांबा गोठड़ा निवासी 23 साल के युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव आई है. अब इन सब को अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद चुड़ैला में क्वॉरेंटाइन किया गया है. अब झुंझुनू में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 422 हो गई है.

यह भी पढ़ें- Covid-19 Update: प्रदेश में 544 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 24,936 पर

27 केस एक्टिव

झुंझुनू जिले में कुल 454 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, इनमें से 5 की मौत हो चुकी है. जिले में फिलहाल 27 पॉजिटिव केस ही है, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं जिले में अब तक करीब 17500 सैंपल लिए जा चुके हैं.

प्रदेश में स्थिति

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 20, अलवर से 42, बाड़मेर से 16, भरतपुर से 13, भीलवाड़ा से 1, बीकानेर से 62, चूरू से 6, दौसा से 8, धौलपुर से 9, डूंगरपुर से 5, गंगानगर से 8, हनुमानगढ़ से 8, जयपुर से 52, जालोर से 95, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 105, करौली से 9, कोटा से 8, नागौर से 15, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 17, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 2, सिरोही से 6 और उदयपुर से 31 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.