ETV Bharat / state

राकेश झाझड़िया हत्याकांड : गब्बर गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, भेष बदल कर पुलिस को दे रहा था चकमा - ETV Bharat Rajasthan news

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड में पुलिस ने गब्बर गैंग के एक (Rakesh Jhanjharia Murder Case) और सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Rakesh Jhanjharia Murder Case
Rakesh Jhanjharia Murder Case
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 6:14 PM IST

झुंझुनू. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड में पुलिस ने गब्बर गैंग के एक और सदस्य (Rakesh Jhanjharia Murder Case) को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित था. अब तक इस मामले में कुल 10 गिरफ्तारियां हो चुकीं हैं.

डीवाईएसपी ग्रामीण रोहितास देवेंद्रा ने बताया कि हत्याकांड में शामिल (Former student union president Murder Case) गुढ़ागौड़जी थाना के छऊ निवासी रमेश कुमार मुण्डीवाल को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरविंद उर्फ गब्बर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी रमेश के खिलाफ गुढ़ागौड़जी थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज है.

राकेश झाझड़िया हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी

आरोपी जयपुर के हल्दीघाटी मार्ग के गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल (Accused arrested in Rakesh Jhanjharia Murder Case) शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे. अलग-अलग शहरों में दबिश दी जा रही थी. इस दौरान टीम को आरोपी की जयपुर में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने सादा वस्त्रों में रेकी की. सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए.

पढ़ें. Jhunjhunu: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झांझड़िया की पीट पीट कर हत्या, चुनावी रंजिश का अंदेशा

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रमेश कुमार जयपुर के हल्दीघाटी मार्ग के आस पास चाय की थड़ियों पर काम करता है और वहीं फुटपाथ पर रहता है. इस पर टीम ने चाय की थड़ियों पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्याकांड के बाद आरोपी रमेश कुमार जयपुर में अलग-अलग जगहों पर भेष बदल कर रह रहा था. पैसे खत्म हुए तो जयपुर के हल्दीघाटी मार्ग के आस-पास चाय की थड़ियों पर काम करने लग गया.

क्या था मामला : आरोपियों ने चुनावी रंजिश के चलते 9 सितंबर को सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. भड़ौदा खुर्द निवासी राकेश की कार को पहले कैंपर वाहन से टक्कर मारी गई फिर नीचे उतारकर सरिए और लोहे बरसाए गए. बुरी तरह से घायल झाझड़िया को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इस संबंध में मृतक के परिजन की ओर से 13 नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

झुंझुनू. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड में पुलिस ने गब्बर गैंग के एक और सदस्य (Rakesh Jhanjharia Murder Case) को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित था. अब तक इस मामले में कुल 10 गिरफ्तारियां हो चुकीं हैं.

डीवाईएसपी ग्रामीण रोहितास देवेंद्रा ने बताया कि हत्याकांड में शामिल (Former student union president Murder Case) गुढ़ागौड़जी थाना के छऊ निवासी रमेश कुमार मुण्डीवाल को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरविंद उर्फ गब्बर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी रमेश के खिलाफ गुढ़ागौड़जी थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज है.

राकेश झाझड़िया हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी

आरोपी जयपुर के हल्दीघाटी मार्ग के गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल (Accused arrested in Rakesh Jhanjharia Murder Case) शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे. अलग-अलग शहरों में दबिश दी जा रही थी. इस दौरान टीम को आरोपी की जयपुर में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने सादा वस्त्रों में रेकी की. सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए.

पढ़ें. Jhunjhunu: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झांझड़िया की पीट पीट कर हत्या, चुनावी रंजिश का अंदेशा

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रमेश कुमार जयपुर के हल्दीघाटी मार्ग के आस पास चाय की थड़ियों पर काम करता है और वहीं फुटपाथ पर रहता है. इस पर टीम ने चाय की थड़ियों पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्याकांड के बाद आरोपी रमेश कुमार जयपुर में अलग-अलग जगहों पर भेष बदल कर रह रहा था. पैसे खत्म हुए तो जयपुर के हल्दीघाटी मार्ग के आस-पास चाय की थड़ियों पर काम करने लग गया.

क्या था मामला : आरोपियों ने चुनावी रंजिश के चलते 9 सितंबर को सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. भड़ौदा खुर्द निवासी राकेश की कार को पहले कैंपर वाहन से टक्कर मारी गई फिर नीचे उतारकर सरिए और लोहे बरसाए गए. बुरी तरह से घायल झाझड़िया को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इस संबंध में मृतक के परिजन की ओर से 13 नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.