झुंझुनू. कोरोना काल में सभी अपने घर लौटना चाहते हैं और इस वजह से झुंझुनू में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89 हो गई है. वहीं, यहां नए मिले 3 कोरोना मरीज मुंबई से लौटे हैं. इनमें एक गुढा का रहने वाला 34 साल का युवक और दूसरा पौंख का रहने वाला 30 का युवक है. तीसरा मरीज 41 साल का है और वो चिड़ावा ब्लॉक के चनाना का रहने वाला है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचा टिड्डी दल...थाली, पटाखा और सायरन बजाकर भगाया गया
गौरतलब है कि अब हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, लोग ठीक भी हो रहे हैं. फिलहाल कुल 89 में 31 मरीजों का इलाज जारी है. बाकी मरीजों को ठीक होने पर या तो उनके घर या फिर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.
पिछले 10 दिनों में मिले 38 कोरोना मरीज
गौरतलब है कि प्रवासियों के आने से पहले झुंझुनू कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था और यहां मिले 42 मरीज इलाज के बाद नेगेटिव होने पर अपने घर लौट गए थे. वहीं, बड़ी चिंता की बात ये है कि पिछले 10 दिनों में जो 38 कोरोना केस सामने आए हैं, वो नए क्षेत्र में फैल रहे हैं. कोरोना के पहले दौर में चिड़ावा, बुहाना और सूरजगढ़ में एक भी केस सामने नहीं आया था. लेकिन. अब लगातार इन क्षेत्रों में भी संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.
पढ़ें: कोटा: इंदौर से लौटी महिला समेत 2 कोरोना संक्रमित, अब कुल आंकड़ा 386
इन 16 दिनों में नहीं आया कोई नया कोरोना केस
जिले में 25 अप्रैल से लेकर 11 मई तक कोई भी नया के सामने नहीं आया था. साथ ही पहले मिले कोरोना संक्रमित मरीज लगातार ठीक हो रहे थे. इसके बाद 12 मई से फिर कोरोना के नए मामले आने शुरू हो गए. ऐसा इसलिए, क्योंकि तब तक बाहर से लोगों का आना जिले में शुरू हो चुका था. अब हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, लोग ठीक भी हो रहे हैं.