ETV Bharat / state

गरीबों, किसानों व दलितों के हितों के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार: सांसद नरेंद्र खीचड़ - झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़

कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी की ओर से मुहिम चलाई जा रही है. इसी के तहत झुंझुनू जिला परिषद में सांसद नरेंद्र खीचड़ ने नए कृषि कानूनों को किसानों का हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार गरीबों, किसानों व दलितों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है.

opposing agricultural laws, Jhunjhunu MP Narendra Khichad
कृषि किसानों को लेकर सांसद नरेंद्र खीचड़ का बयान
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:07 PM IST

झुंझुनू. कृषि कानूनों का जहां देश के कई राज्यों में विरोध चल रहा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह मुहिम भी चलाई जा रही है कि कृषि कानूनों का समर्थन किया जाए. इसी के तहत जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोलते हुए सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि शेखावाटी भी कृषि बाहुल्य इलाका है, लेकिन मैं दावे से कह सकता हूं कि नए कानूनों से भारत के किसानों की तरह ही शेखावाटी के किसानों की भी तस्वीर बदल जाएगी.

कृषि किसानों को लेकर सांसद नरेंद्र खीचड़ का बयान

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में मोदी सरकार गरीबों, किसानों व दलितों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. केंद्र की भाजपा सरकार ने 6 वर्षों में दलितों, किसानों व गरीबों के लिए हर संभव प्रयास किए हैं, जिससे उनका भला हो सके. कोरोना काल में भी केंद्र सरकार ने प्रत्येक गरीब के घर तक अनाज, जरूरत के लिए रुपए व दवा इत्यादि की व्यवस्था लॉकडाउन में की और गरीबों के हितों का संरक्षण किया है.

विरोध के लिए कर रहे विरोध

सांसद ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल जो विरोध का भी विरोध करते हैं, चाहे सेना की बात हो, कश्मीर का 370 का मामला हो, विदेश नीति का मामला हो, पाकिस्तान या चीन का मामला हो या फिर किसानो के कानून का हो हर बात का विरोध करना कांग्रेस की आदत में शामिल हो गया है. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए जो बिल लाया गया है, वह पूर्णतया किसानों के हित में है.

पढ़ें- डूंगरपुर उपद्रव मामलाः कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, मीणा बोले- बीजेपी नेता सिर्फ राजनीति कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बेचने के लिए ना ही तो कोई बाजार बंद किए जा रहे हैं, ना ही इसमें किसी भी प्रकार का किसानों का नुकसान है. यहां तक कि बिचौलिए जो कमीशन खोरी कर किसानों के हक को सदैव मारते रहे हैं. उन बिचौलियों को हटाकर केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों को दोगुना लाभ देने का प्रयास किया है.

मिलेगा फसल का उचित मूल्य

खीचड़ ने विधेयक की पैरवी करते हुए कहा कि उनकी फसल का उचित मूल्य जो कि वह स्वतंत्रता पूर्वक किसी भी बाजार में कहीं पर भी बेच कर प्राप्त कर सकते हैं. कांग्रेस मात्र किसानों को बरगला कर उनको गलत बातें बता कर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस व उनके साथ विरोध में लगे हुए अन्य दल नहीं चाहते कि किसानों, दलितों और गरीबों का भला हो सके.

झुंझुनू. कृषि कानूनों का जहां देश के कई राज्यों में विरोध चल रहा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह मुहिम भी चलाई जा रही है कि कृषि कानूनों का समर्थन किया जाए. इसी के तहत जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोलते हुए सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि शेखावाटी भी कृषि बाहुल्य इलाका है, लेकिन मैं दावे से कह सकता हूं कि नए कानूनों से भारत के किसानों की तरह ही शेखावाटी के किसानों की भी तस्वीर बदल जाएगी.

कृषि किसानों को लेकर सांसद नरेंद्र खीचड़ का बयान

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में मोदी सरकार गरीबों, किसानों व दलितों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. केंद्र की भाजपा सरकार ने 6 वर्षों में दलितों, किसानों व गरीबों के लिए हर संभव प्रयास किए हैं, जिससे उनका भला हो सके. कोरोना काल में भी केंद्र सरकार ने प्रत्येक गरीब के घर तक अनाज, जरूरत के लिए रुपए व दवा इत्यादि की व्यवस्था लॉकडाउन में की और गरीबों के हितों का संरक्षण किया है.

विरोध के लिए कर रहे विरोध

सांसद ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल जो विरोध का भी विरोध करते हैं, चाहे सेना की बात हो, कश्मीर का 370 का मामला हो, विदेश नीति का मामला हो, पाकिस्तान या चीन का मामला हो या फिर किसानो के कानून का हो हर बात का विरोध करना कांग्रेस की आदत में शामिल हो गया है. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए जो बिल लाया गया है, वह पूर्णतया किसानों के हित में है.

पढ़ें- डूंगरपुर उपद्रव मामलाः कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, मीणा बोले- बीजेपी नेता सिर्फ राजनीति कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बेचने के लिए ना ही तो कोई बाजार बंद किए जा रहे हैं, ना ही इसमें किसी भी प्रकार का किसानों का नुकसान है. यहां तक कि बिचौलिए जो कमीशन खोरी कर किसानों के हक को सदैव मारते रहे हैं. उन बिचौलियों को हटाकर केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों को दोगुना लाभ देने का प्रयास किया है.

मिलेगा फसल का उचित मूल्य

खीचड़ ने विधेयक की पैरवी करते हुए कहा कि उनकी फसल का उचित मूल्य जो कि वह स्वतंत्रता पूर्वक किसी भी बाजार में कहीं पर भी बेच कर प्राप्त कर सकते हैं. कांग्रेस मात्र किसानों को बरगला कर उनको गलत बातें बता कर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस व उनके साथ विरोध में लगे हुए अन्य दल नहीं चाहते कि किसानों, दलितों और गरीबों का भला हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.