सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के एक गांव में 14 साल की नाबालिग छात्रा के साथ ज्यादती करने में मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सूरजगढ़ पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है.
बता दें कि सूरजगढ़ थाने में 20 मई को नाबालिग के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि सुबह उसकी नाबालिग बेटी गली में खेल रही थी. उसी दौरान आरोपी आया और उसकी बच्ची को खेलते समय जबरन उठाकर अपने घर ले गया और उसके साथ ज्यादती की. इस दौरान बच्ची की मां बच्ची को ढूंढने आरोपी के घर गई तो आरोपी ने उसके साथ झगड़ा किया. पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल बोर्ड गठित मेडिकल कराया और मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
यह भी पढ़ेंः झुझुनू: सूरजगढ़ में फंसे उत्तराखण्ड के प्रवासी मजदूरों को घर के लिए किया गया रवाना
पुलिस गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेशकर आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि नाबालिग से ज्यादती के मामले में पुलिस गिरफ्त आया आरोपी संगीन प्रवृति का अपराधी है. आरोपी सूरजगढ़ थाने में दो साल पहले दर्ज हुए गैंगरेप के मामले में जेल जा चूका है. पिछले साल दिसंबर माह में ही वह जमानत पर बाहर आया था. बाहर आते ही आरोपी ने एक और जघन्य वारदात को अंजाम दे दिया.