झुंझुनू. 20 सूत्री कार्यक्रम की द्विस्तरीय समिति की बैठक में सामने आया है कि लक्ष्य की प्राप्ति में जिला काफी पिछड़ गया है और ऐसे में जिला कलेक्टर ने बैठक में गहरी नाराजगी जताई. जिला कलेक्टर यू.डी. खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना के तहत 20 सूत्री कार्यक्रम में सम्मिलित विभागों की विभिन्न योजनाओं की माह दिसम्बर की प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान योजनाओं के लक्ष्य, प्राप्ति और पेंडेंसी पर विभागावार समीक्षा की गई.
लक्ष्यों को पूरा नहीं करने पर होगी कार्रवाई
कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों का ग्रेड कम है वे लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति करने की कार्य योजना बनाएं और उसके क्रियान्वयन की पालना करें. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में उच्च स्तर से लक्ष्य अधिक दिए गए हैं उनमें भी संशोधन करवाए, ताकि उन लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकें और ग्रेडिंग सुधारी जा सकें.
पढ़ें- किसान आंदोलन में राजनीतिक रोटियां सेक रहे लोग- श्याम जाजू
जिला कलेक्टर ने मुख्य आयोजना अधिकारी वशिष्ठ कुमार शर्मा को निर्देश दिए कि वे 20 सूत्री कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार की ओर से निर्धारित प्रपत्र में सभी योजनाओं की उपलब्धियां की सूचना आवश्यक रूप से भरें. इन विभागों में ज्यादा परेशानीबैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने बिजली, पानी, सड़क, रसद, चिकित्सा, जिला परिषद, राजीविका, श्रम सहित विभिन्न विभागों की प्रगति को जाना और इसमें पाया गया कि इन विभागों में पेंडेंसी सबसे अधिक है. उनमें सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.