ETV Bharat / state

पेंशनर समाज की बैठक आयोजित, नए वित्तीय वर्ष में आने वाली समस्याओं पर किया मंथन

झुंझुनू में नए वित्तीय सेशन में पेंशनर समाज को आने वाली परेशानियों को लेकर बैठक रखी गई. जिसमें मुख्य रूप से पेंशनर समाज में चिकित्सा संबंधित समस्याएओं के साथ ही फैमिली पेंशन की समस्या और फिक्सेशन के समाधान की बात की गई. बैठक में जिले भर के पेंशनर समाज के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे.

Jhunjhunu News,  पेंशनर समाज की बैठक
झुंझुनू में पेंशनर समाज की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 12:07 PM IST

झुंझुनू. जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर भवन में पेंशनर समाज की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में मुख्य रूप से पेंशनर समाज में चिकित्सा संबंधित समस्याएओं के साथ ही फैमिली पेंशन की समस्या और फिक्सेशन के समाधान की बात की गई. साथ ही तय किया गया कि पेंशनर समाज में आ रहे विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा और सरकार से आग्रह किया जाएगा कि पेंशनर समाज को आ रही विभिन्न समस्याओं से जल्द ही निजात दिलाई जाए. साथ ही पेंशनर भवन में अन्य सुविधाएं जुटाने के लिए भामाशाह से सहयोग लेने का प्रस्ताव भी पास किया गया.

झुंझुनू में पेंशनर समाज की बैठक आयोजित

इस दौरान राजस्थान पेंशनर समाज के महामंत्री किशन लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनर समाज में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. पेंशनर समाज की समस्याओं के लिए सरकार से पहले भी आग्रह किया जा चुका है और इनमें से कुछ समस्याओं का समाधान भी हुआ है. लेकिन, कई समस्याएं काफी वक्त से लंबित हैं. बैठक में जिले भर के पेंशनर समाज के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे.

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: सरकारी तंत्र के आगे लाचार 'सहजी' उम्मीदों का दीया जलाए घूम रही चौखट दर चौखट...पर साहब हैं कि पसीज ही नहीं रहे

गौरतलब है कि झुंझुनू सैनिक बाहुल्य जिला है और यहां दूर-दूर के गांव से सैनिक अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर आते जाते रहते हैं. साथ ही यहां राज्य सरकार और केंद्र सरकार में सेवा दे चुके पेंशनर्स को भी कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है. ऐसे में पेंशनर समाज में एक कमेटी बना रखी है, जो सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों की पेंशन व चिकित्सा सुविधाओं पर मंथन करती रहती है.

झुंझुनू. जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर भवन में पेंशनर समाज की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में मुख्य रूप से पेंशनर समाज में चिकित्सा संबंधित समस्याएओं के साथ ही फैमिली पेंशन की समस्या और फिक्सेशन के समाधान की बात की गई. साथ ही तय किया गया कि पेंशनर समाज में आ रहे विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा और सरकार से आग्रह किया जाएगा कि पेंशनर समाज को आ रही विभिन्न समस्याओं से जल्द ही निजात दिलाई जाए. साथ ही पेंशनर भवन में अन्य सुविधाएं जुटाने के लिए भामाशाह से सहयोग लेने का प्रस्ताव भी पास किया गया.

झुंझुनू में पेंशनर समाज की बैठक आयोजित

इस दौरान राजस्थान पेंशनर समाज के महामंत्री किशन लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनर समाज में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. पेंशनर समाज की समस्याओं के लिए सरकार से पहले भी आग्रह किया जा चुका है और इनमें से कुछ समस्याओं का समाधान भी हुआ है. लेकिन, कई समस्याएं काफी वक्त से लंबित हैं. बैठक में जिले भर के पेंशनर समाज के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे.

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: सरकारी तंत्र के आगे लाचार 'सहजी' उम्मीदों का दीया जलाए घूम रही चौखट दर चौखट...पर साहब हैं कि पसीज ही नहीं रहे

गौरतलब है कि झुंझुनू सैनिक बाहुल्य जिला है और यहां दूर-दूर के गांव से सैनिक अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर आते जाते रहते हैं. साथ ही यहां राज्य सरकार और केंद्र सरकार में सेवा दे चुके पेंशनर्स को भी कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है. ऐसे में पेंशनर समाज में एक कमेटी बना रखी है, जो सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों की पेंशन व चिकित्सा सुविधाओं पर मंथन करती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.