झुंझुनू. राजस्थान की कांग्रेस सरकार जहां एक तरफ 2 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है और जगह-जगह अपने उपलब्धियों का बखान कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर वादों को पूरा नहीं करने को लेकर कई जगह विरोध-प्रदर्शन भी हो रहे हैं. जहां शनिवार को मदरसा पैराटीचर ने नियमित नहीं करने के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से जारी के लिए घोषणा पत्र की प्रतियां जलाई.
नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत मदरसा पैरा टीचर्स ने शहीद स्मारक में एकत्रित होकर रैली निकाली और कलेक्टर पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की. सरकार के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन किया. टीचर्स ने कहा कि चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांगे पूरी हो, कांग्रेस सरकार होश में आओ, नियमित करने का वादा निभाओ, जैसे नारे लगाए.
जलाई सरकार के घोषणा पत्र की प्रतियां
इसके बाद सरकार के घोषणा पत्र की प्रतियां भी जलाई गई. इस अवसर पर मदरसा पैराटीचर संघ के जिला अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि सरकार ने 2 साल पहले चुनावी घोषणापत्र में संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था. जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है. बाद में एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान समीर खान, इस्माइल खान, रजिया बानो, इमरान, रिजवान खान, इस्लाम अली मौजूद थे.
संविदा कर्मियों में गुस्सा
गौरतलब है कि कई सालों से सुविधा पर काम कर रहे कर्मचारियों को घोषणा पत्र से उम्मीद जागी थी कि उनको सरकार नियमित कर सकती है, लेकिन सरकार के 2 साल बीत जाने के बाद भी उनको नियमित नहीं होने से अब विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं.