ETV Bharat / state

साइना नेहवाल को रास आया राजस्थान, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें - SAINA IN JAIPUR

साइना नेहवाल ने हल्के दिनों में राजस्थान में पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरों को भी साझा किया.

Saina Nehwal Rajasthan Tour
साइना नेहवाल को रास आया राजस्थान (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 4:12 PM IST

जयपुर: बैडमिंटन की स्टार भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल हाल में जयपुर आई थीं. उन्होंने इस दौरान गुलाबी शहर के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. अपने इस दौरे को लेकर साइना नेहवाल ने बताया कि वह किसी इवेंट में शिरकत करने के लिए जयपुर पहुंची थीं. 'एक्स' के आधिकारिक अकाउंट पर पर्पल कलर की ड्रेस पहने हुए साइना नेहवाल ने अपनी तस्वीरों को भी शेयर किया.

इसके पहले बुधवार को सायना जल महल भी गईं थीं, जहां उन्होंने पाल पर खड़े होकर जल महल के खूबसूरत नजारे के साथ खुद को कैमरे पर क्लिक किया. जयपुर की गुलाबी सर्दी के बीच हल्के कोहरे के बीच इस तस्वीर को उनके फैंस ने भी काफी पसंद किया.

पढ़ें : पिंकसिटी में मकर संक्रांति का जश्न, अक्षय कुमार ने भी लड़ाए पेच, रात में जमकर हुई आतिशबाजी - JAIPUR KITE FESTIVAL

पाली के जवाई लेपर्ड सेंचुरी भी गईं सायना : साइना नेहवाल ने मकर संक्रांति और लोहड़ी का त्योहार भी राजस्थान में सेलिब्रेट किया. पाली जिले में स्थित जवाई बांध पर लेपर्ड रिजर्व का उन्होंने दौरा किया. इस दौरान चीन नेहवाल ने वहां से भी तस्वीर साझा की और अपने फैन्स को लोहड़ी की बधाइयां भेजी. उन्होंने इस दौरान सफारी से जिप्सी में बैठे हुए खुद को कैमरे पर कैद किया.

दो दिन पहले अपने साइना नेहवाल ने एक्स हैंडल पर नन्हें शावक के साथ लेपर्ड की तस्वीर को भी शेयर किया है. इस दौरान एक चट्टान पर भी स्वयं खड़े होकर जवाई की खूबसूरती को बयां कर रही हैं, तो दूसरी ओर ठंड में मां की गोद में दुबके शावक और लेपर्ड को दिखा रही हैं.

जयपुर: बैडमिंटन की स्टार भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल हाल में जयपुर आई थीं. उन्होंने इस दौरान गुलाबी शहर के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. अपने इस दौरे को लेकर साइना नेहवाल ने बताया कि वह किसी इवेंट में शिरकत करने के लिए जयपुर पहुंची थीं. 'एक्स' के आधिकारिक अकाउंट पर पर्पल कलर की ड्रेस पहने हुए साइना नेहवाल ने अपनी तस्वीरों को भी शेयर किया.

इसके पहले बुधवार को सायना जल महल भी गईं थीं, जहां उन्होंने पाल पर खड़े होकर जल महल के खूबसूरत नजारे के साथ खुद को कैमरे पर क्लिक किया. जयपुर की गुलाबी सर्दी के बीच हल्के कोहरे के बीच इस तस्वीर को उनके फैंस ने भी काफी पसंद किया.

पढ़ें : पिंकसिटी में मकर संक्रांति का जश्न, अक्षय कुमार ने भी लड़ाए पेच, रात में जमकर हुई आतिशबाजी - JAIPUR KITE FESTIVAL

पाली के जवाई लेपर्ड सेंचुरी भी गईं सायना : साइना नेहवाल ने मकर संक्रांति और लोहड़ी का त्योहार भी राजस्थान में सेलिब्रेट किया. पाली जिले में स्थित जवाई बांध पर लेपर्ड रिजर्व का उन्होंने दौरा किया. इस दौरान चीन नेहवाल ने वहां से भी तस्वीर साझा की और अपने फैन्स को लोहड़ी की बधाइयां भेजी. उन्होंने इस दौरान सफारी से जिप्सी में बैठे हुए खुद को कैमरे पर कैद किया.

दो दिन पहले अपने साइना नेहवाल ने एक्स हैंडल पर नन्हें शावक के साथ लेपर्ड की तस्वीर को भी शेयर किया है. इस दौरान एक चट्टान पर भी स्वयं खड़े होकर जवाई की खूबसूरती को बयां कर रही हैं, तो दूसरी ओर ठंड में मां की गोद में दुबके शावक और लेपर्ड को दिखा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.