झुंझुनू. खेतड़ी उपखंड के एक लाडले ने आज वीरगति प्राप्त की है. नोरंगपुरा निवासी इंडियन नेवी का जवान (Indian Navy Soldier Martyr) अनिल कुमार शहीद हो गया है. जिसका कल दोपहर बाद पैतृक गांव नोरंगपुरा में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जहाज में फाल्ट आने से लगा था करंट
शहीद के ताऊ पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बनवारी लाल और राजस्थान पुलिस में कार्यरत छोटे भाई राम नरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी को जहाज में फाल्ट आने की वजह से शहीद अनिल कुमार को करंट लगा था. जिसको चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान उनका निधन (Khetri Soldier martyr In Chennai) हो गया है.
4 मार्च को छोटी बहन की है शादी
शहीद अनिल कुमार इंडियन नेवी में 2013 में LEMP नायक इलेक्ट्रिशियन के पद पर भर्ती हुए थे. शहीद की छोटी बहन की शादी 4 मार्च को है. कल दोपहर तक पैतृक गांव में शहीद की पार्थिव देह पहुंचेगा. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.