खेतड़ी/झुंझुनू. राज्य स्तर का दस हजार का इनामी बदमाश को जिले की खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कप्तान गौरव यादव के दिशा निर्देश पर वांछित अपराधियों की सूची बनाकर उनको तलाश करने के लिए सर्च अभियान चला रखा है. जिसमें खेतड़ी पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
थानाधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि लंबे समय से वांछित अपराधियों की तलाश की जा रही है जिसमें शराब ठेका लूट, नकबजन, वाहन चोर गिरोह का सरगना अमर सिंह उर्फ फणिया पुलिस के हत्थे चढ गया. साथ ही बताया कि पुलिस कप्तान गौरव यादव के दिशा निर्देश पर वांछित अपराधियों की सूची बनाकर उनको तलाश करने के लिए सर्च अभियान चला रखा है.
एडिशनल एसपी नरेश कुमार के नेतृत्व में बनाई गई टीम जिसमें व्रत अधिकारी मोहम्मद अयूब, सीआईसी शीशराम मीणा, गोपाल सिंह, महेश कुमार, अशोक कुमार ने राज्य स्तर पर सक्रिय शराब ठेका वाहन चोर गिरोह के सरगना 10 हजार के इनामी बदमाश अमर सिंह पुत्र महावीर प्रसाद जाति मीणा निवासी बाड की ढाणी तन दलेलपुरा को झुंझुनू से गिरफ्तार किया. आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. पुछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
आरोपी दो दर्जन मामलों में चल रहा फरार
पुलिस की गिरफ्त में खुंखार अपराधी करीब दो दर्जन मामलो में फरार चल रहा है. थानाधिकारी शीशराम ने बताया कि शातिर व ईनामी बदमाश फणिया द्वारा पूर्व में करीब दो दर्जन वारदातें की गई थी. इसकी तलाश के लिए सम्पुर्ण राजस्थान के काफी जिलों की पुलिस संयुक्त टीमें मिलकर तलाश कर रही थी.