झुंझुनू. नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया की ओर से बेंगलुरु में फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप का आयोजन किया गया. जो 22 से 24 मार्च तक चलेगा. इस फेस्टिवल में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पर भी एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. जिसमें झुंझुनू के सबसे ज्यादा बाल वैज्ञानिक भाग ले रहे है. साथ ही राजस्थान से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तेतरवाल और अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी खेतड़ी और रामकुमार सिराधना प्रतिनिधित्व करेंगे.
18 में से 7 वैज्ञानिक केवल झुंझुनू के
इस वर्ष भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया की ओर से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना आयोजित हूई. जिसमें झुंझुनू के 465 वैज्ञानिकों का चयन हुआ था. जिसके चलते झुंझुनू जिला पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा. इस वर्ष राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए 18 वैज्ञानिकों का चयन हुआ है. जिनमें 7 झुंझुनू से चयनित हुए हैं. झुंझुनू की इस उपलब्धि से जिला न केवल देश में दूसरे स्थान पर रहा है. बल्कि राजस्थान को अच्छी रैंक मिली और राजस्थान टॉप टेन प्रदेशों में शामिल होकर नौवे स्थान पर रहा. जबकि गत वर्ष नीचे से सातवें नंबर पर था.
पढ़ेंः झुंझुनू: शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल में मां सरस्वती की मूर्ति का अनावरण
शिक्षा मंत्री ने भी दी थी बधाई
राजस्थान के बाल वैज्ञानिक इस योजना में अब तक लगभग 68 लाख रुपए के पुरस्कार जीत चुके हैं. राष्ट्रीय प्रदर्शनी के बाद यह राशि और भी बढ़ सकती है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में विज्ञान मेले में अपने संबोधन में इस उपलब्धि के लिए झुंझुनू को बधाई दी.