ETV Bharat / state

CA Results 2021 : राजस्थान की बेटी राधिका ने लहराया परचम, पूरे देश में बनी टॉपर - Radhika Beriwal of jhunjhunu

झुंझुनू जिले का नाम वैसे तो सैनिकों के नाम से मशहूर है, लेकिन झुंझुनू की बेटियां भी किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है. झुंझुनू की बेटी राधिका बेरीवाला ने इस बार सीए की परीक्षा में पूरे भारत में टॉप (Radhika Beriwal CA Topper) कर जिले का नाम रोशन किया है.

CA Results 2021
राधिका बेरीवाल ने सीए में टाॅप किया
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 12:01 AM IST

झुंझुनू. जिले का नाम वैसे तो सैनिकों के नाम से मशहूर है, लेकिन झुंझुनू की बेटियां भी किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है. इसी बात को मनवाते हुए झुंझुनू जिले का नाम एक बार फिर सुनहरी अक्षरों में लिखवा दिया है. झुंझुनू की बेटी राधिका बेरीवाला इस बार सीए (CA Final December 2021) की परीक्षा में पूरे भारत (Radhika Beriwal CA Topper) में टॉप करके झुंझुनू जिले का नाम रोशन किया है.

राधिका ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की ओर से जारी सीए फाइनल फाउंडेशन 2021 के परिणाम में 800 में से 640 अंक यानी के 80 फीसदी अंक हासिल कर देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सीए में टॉप करने वाली राधिका ने बताया कि उसने सीए की शिक्षा सूरत में हासिल की और वह इसका श्रेय भी अपने गुरुजन, भगवान, अपने माता और पिता के साथ ही खासकर अपने भाई को देती है. वही राधिका ने सीए की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को टिप्स देते हुए कहा कि हार्ड वर्किंग करें. अगर मेहनत करेंगे तो कोई भी मुकाम हासिल करना नामुमकिन नहीं है.

राधिका बेरीवाल ने सीए में टाॅप किया

पढ़ें : MP में हिंदी में MBBS की पढ़ाई, जानिए कहां से होगी शुरुआत

राधिका बेरीवाल का परिवार गुजरात के सूरत में रहता है मगर आज झुंझुनू अपने परिजनों की शादी समारोह में शिरकत करने के लिए सूरत से उनका पूरा परिवार झुंझुनू आया था. जहां पर उनकी परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद शादी का माहौल दोगुनी खुशियों में बदल गया. घर में सब ने नाच गाकर मिठाइयां खिलाकर और राधिका बेरीवाल को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनको बधाई दी.

झुंझुनू. जिले का नाम वैसे तो सैनिकों के नाम से मशहूर है, लेकिन झुंझुनू की बेटियां भी किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है. इसी बात को मनवाते हुए झुंझुनू जिले का नाम एक बार फिर सुनहरी अक्षरों में लिखवा दिया है. झुंझुनू की बेटी राधिका बेरीवाला इस बार सीए (CA Final December 2021) की परीक्षा में पूरे भारत (Radhika Beriwal CA Topper) में टॉप करके झुंझुनू जिले का नाम रोशन किया है.

राधिका ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की ओर से जारी सीए फाइनल फाउंडेशन 2021 के परिणाम में 800 में से 640 अंक यानी के 80 फीसदी अंक हासिल कर देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सीए में टॉप करने वाली राधिका ने बताया कि उसने सीए की शिक्षा सूरत में हासिल की और वह इसका श्रेय भी अपने गुरुजन, भगवान, अपने माता और पिता के साथ ही खासकर अपने भाई को देती है. वही राधिका ने सीए की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को टिप्स देते हुए कहा कि हार्ड वर्किंग करें. अगर मेहनत करेंगे तो कोई भी मुकाम हासिल करना नामुमकिन नहीं है.

राधिका बेरीवाल ने सीए में टाॅप किया

पढ़ें : MP में हिंदी में MBBS की पढ़ाई, जानिए कहां से होगी शुरुआत

राधिका बेरीवाल का परिवार गुजरात के सूरत में रहता है मगर आज झुंझुनू अपने परिजनों की शादी समारोह में शिरकत करने के लिए सूरत से उनका पूरा परिवार झुंझुनू आया था. जहां पर उनकी परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद शादी का माहौल दोगुनी खुशियों में बदल गया. घर में सब ने नाच गाकर मिठाइयां खिलाकर और राधिका बेरीवाल को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनको बधाई दी.

Last Updated : Feb 12, 2022, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.