उदयपुरवाटी (झुंझुनू ). कस्बे के गौरव पथ के नजदीक अवैध शराब के ठेके संचालित है. जिन्हें हटाने की मांग को लेकर सोमवार को गौरव पथ पर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. लोगों का कहना है कि बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अवैध रूप से चल रहे शराब ठेके नहीं बंद हुए है.
वहीं उनका कहना है कि समय रहते यदि शराब ठेके नहीं हटाया गया तो आने वाले दिनों में जन आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान सोमवार को जहां महिलाओं और पुरुषों ने गौरव पथ पर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें- कोटा: सुखनी नदी का जलस्तर बढ़ा, SDRF की टीम ने 200 लोगों को रेस्क्यू
वार्ड के लोगों का आरोप है कि गौरव पथ पर अवैध रूप से चल रहे शराब के ठेकों के कारण महिलाओं और पास में एक निजी स्कूल के बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लोगों का कहना है कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है तो आने वाले समय में भारी आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान वार्ड के कई लोग मौजूद रहे. आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को वार्ड के लोगों ने उदयपुरवाटी थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा को ज्ञापन देकर अवैध शराब के ठेके को हटाने की मांग की थी.