पिलानी (झुंझुनू ). जिले के एमके साबू पीजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में वाणिज्य संकाय की ओर से में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया. वहीं प्राचार्य डॉ एसएस कटेवा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. इस मौके पर निधि को मिस फ्रेशर, ईशा शर्मा को मिस इंटेलिजेंट, हेमंत सेन को मिस्टर फ्रेशर और निखिल को मिस्टर इंटेलिजेंट चुना गया.
पढ़ेंः 'जम्मू-कश्मीर पर सरदार पटेल की लाइन सही, लेकिन नेहरू की लाइन गलत थी'
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ. सरोज भार्गव, डॉ वंदना गोठवाल, विनोद नेहरा ने निभाई.इस दौरान प्रो धर्मेंद्र निर्मल, कॉलेज व्याख्याता राजेंद्रसिंह, डॉ हरिओम, डॉ उमेश शर्मा, संजीव कुमार, नितिन मुंशी, दीपक शर्मा, अजित कुमार, गुंजन शर्मा, निर्मला पारीक, सुनील, नेहा मुंशी, अमिता पूनियां, दिव्या रोहिला आदि कई मौजूद रहे.