ETV Bharat / state

अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग का सरगना गिरफ्तार, पुलिस ने हरियाणा के गांव में दबिश देकर पकड़ा - The Dabish in Haryana

जिले में सूरजगढ़ थाना इलाके में नौ माह पूर्व सोनार के घर डकैती के प्रयास में फायरिंग करने वाले आरोपी अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग के सरगना कृष्ण बावरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हरियाणा के सुरेती पिलानियां गांव में दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया है.

Interstate Bavaria gang leader arrested
अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग का सरगना गिरफ्त में
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 9:51 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के बलौदा गांव में करीब 9 माह पूर्व सोनार के घर डकैती और लूट के प्रयास में फायरिंग की वारदात में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने वारदात के बाद से फरार चल रहे अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग के सरगना और वारदात के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी गड़ी हसरू निवासी कृष्ण कुमार बावरिया को शनिवार को हरियाणा के सुरेती पिलानियां गांव से गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आया गैंग का सरगना कृष्ण बावरिया बलौदा में वारदात के बाद निवास स्थान से फरार था. आरोपी अलग-अलग राज्यों में खनाबदोश की तरह रहता था. आरोपी कृष्ण कुमार और उसके अन्य साथी वारदात से पहले रेकी करते उसके बाद हथियार बन्द गैंग बुलाकर डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार की तलाश हर संभावित स्थानों पर की थी लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था.

यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार, डीसीपी ने की तारीफ

शुक्रवार देर रात को मुखबिर से सूचना मिली थी की आरोपी कृष्ण वर्तमान में सुरेती पिलानियां हरियाणा में कपास बिनने के लिए आया है और दिन में कपास बिनकर रात को गांव के बाहर बनी झुग्गी-झोपडियों में रहता है. इस पर थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया.

बलौदा गांव में गत वर्ष 27-28 दिसंबर की मध्यरात्रि को करीब आठ-दस बदमाश हथियारों से लेस होकर गांव के पाबूदान सोनी के घर लूट के इरादे से दिवार फांदकर घुसे थे. इस दौरान पाबूदान सोनी और उसके पुत्र सजन सोनी की आंख खुल गई तो बदमाशों ने पाबूदान सोनी के साथ मारपीट कर उसके पुत्र सजन सोनी पर फायिरंग की जिसमें वे दोनों घायल हो गए. शोर शराबे पर बदमाश भी फरार हो गए थे. पुलिस इस मामले में गैंग के पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के बलौदा गांव में करीब 9 माह पूर्व सोनार के घर डकैती और लूट के प्रयास में फायरिंग की वारदात में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने वारदात के बाद से फरार चल रहे अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग के सरगना और वारदात के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी गड़ी हसरू निवासी कृष्ण कुमार बावरिया को शनिवार को हरियाणा के सुरेती पिलानियां गांव से गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आया गैंग का सरगना कृष्ण बावरिया बलौदा में वारदात के बाद निवास स्थान से फरार था. आरोपी अलग-अलग राज्यों में खनाबदोश की तरह रहता था. आरोपी कृष्ण कुमार और उसके अन्य साथी वारदात से पहले रेकी करते उसके बाद हथियार बन्द गैंग बुलाकर डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार की तलाश हर संभावित स्थानों पर की थी लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था.

यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार, डीसीपी ने की तारीफ

शुक्रवार देर रात को मुखबिर से सूचना मिली थी की आरोपी कृष्ण वर्तमान में सुरेती पिलानियां हरियाणा में कपास बिनने के लिए आया है और दिन में कपास बिनकर रात को गांव के बाहर बनी झुग्गी-झोपडियों में रहता है. इस पर थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया.

बलौदा गांव में गत वर्ष 27-28 दिसंबर की मध्यरात्रि को करीब आठ-दस बदमाश हथियारों से लेस होकर गांव के पाबूदान सोनी के घर लूट के इरादे से दिवार फांदकर घुसे थे. इस दौरान पाबूदान सोनी और उसके पुत्र सजन सोनी की आंख खुल गई तो बदमाशों ने पाबूदान सोनी के साथ मारपीट कर उसके पुत्र सजन सोनी पर फायिरंग की जिसमें वे दोनों घायल हो गए. शोर शराबे पर बदमाश भी फरार हो गए थे. पुलिस इस मामले में गैंग के पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.