सिंघाना (झुंझुनू). 'हॉकी वाली सरपंच' के नाम से मशहूर नीरू यादव 11 सितंबर को रात 9 बजे 'कौन बनेगा करोड़पति' में बिग-बी अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी. केबीसी में पहुंचने वाली नीरू यादव बुहाना पंचायत समिति के लांबी अहीर की सरपंच हैं. केबीसी के 15वें सीजन में शेखावाटी से हॉट सीट पर पहुंचने वाली वे पहली महिला हैं. सरपंच नीरू यादव ने जीती गई राशि महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं की पढ़ाई और खेल के लिए देने की घोषणा की है.
हॉकी और बर्तन बैंक के नवाचार की सराहना : गांव की लड़कियों, महिलाओं, पर्यावरण के लिए हमेशा नवाचार करने वाली सरपंच नीरू यादव ने केबीसी में महानायक अमिताभ बच्चन से खुलकर बातें की. नीरू यादव ने बताया कि जब उन्हें पहली बार केबीसी से फोन आया तो विश्वास ही नहीं हुआ. 'हॉकी वाली सरपंच' के नाम से मिली प्रसिद्वि से उनको केबीसी में सेलिब्रिटी के तौर पर जाने का मौका मिला और वो हॉट सीट तक पहुंच गईं. नीरू यादव ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गांव की महिलाओं और लड़कियों की पीड़ा भी बताई. अमिताभ बच्चन ने भी नीरू के हॉकी और बर्तन बैंक के नवाचार की खूब सराहना की. गांव के लोगों ने बताया कि हमारी सरपंच केबीसी में पहुंचीं और समस्या को राष्ट्रीय स्तर पर रखा, यह हमारे लिए गर्व की बात है.
कचरा मुक्त और प्लास्टिक मुक्त गांव : बता दें कि 2020 में नीरू यादव लांबी अहीर की सरपंच बनीं. इसके बाद उन्होंने अपने गांव की तस्वीर बदल डाली. उन्होंने लड़कियों के लिए हॉकी टीम तैयार की. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी सैलरी से बच्चियों के लिए एक कोच भी रखा. नीरू का काम सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुआ. वह लड़कियों की ट्रेनिंग का ख्याल भी रखती हैं. सुबह उन्हें उठाकर ग्राउंड तक लाती हैं. इसके अलावा नीरू यादव एक बर्तन बैंक का संचालन करती हैं, जिसका कोई किराया नहीं लिया जाता है. इस पहल के पीछे उनकी सोच थी प्लास्टिक कचरे को कम करना और 'गांव को कचरा मुक्त और प्लास्टिक मुक्त' बनाना. अब गांव में प्लास्टिक यूज बंद हो गया.
महिला एग्रो के नाम से FPO का संचालन : नीरू भारत की पहली महिला सरपंच हैं, जो सच्ची सहेली महिला एग्रो के नाम से FPO का संचालन करती हैं. इससे किसानों को खाद बीज या अन्य सामग्री वाजीब दामों में मिलती है. महिला सशक्तिकरण को लेकर कई नवाचार भी किए गए हैं. पंचायत और सरपंच के कर्तव्यों को लेकर सरंपच सीरीज के नाम से अपने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर करती हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. उन्होंने पीएमकेवीवाई योजना के तहत 10 लड़कियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया और सभी लड़कियों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी प्राप्त करने में मदद की. नीरू यादव आदित्री फाउंडेशन एनजीओ का भी संचालन करती हैं.