ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव 2019ः झुंझुनू में कांग्रेस को 6 तो भाजपा को 18 सीटों पर नहीं मिले प्रत्याशी

झुंझुनू नगर परिषद चुनाव,झुंझुनू नगर परिषद चुनाव
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 11:05 PM IST

झुंझुनू. जिले के नगर परिषद चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन कुल मिलाकर 60 वार्डों के लिए 471 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं दूसरी ओर नामांकन के अंतिम समय तक कांग्रेस ने अपनी सूची सार्वजनिक नहीं की और समय समाप्त होने के बाद ही सूची सामने आई.कांग्रेस का गढ़ होने के बाद भी पार्टी 60 में से 54 वार्डों में प्रत्याशी उतार पाई है.

भाजपा और कांग्रेस को सभी वार्ड में नहीं मिले प्रत्याशी

फाइनल लिस्ट बुधवार को घोषित
भाजपा 20 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी, लेकिन बाद में कुल मिलाकर 42 प्रत्याशी मैदान में उतार पाई है. यानी पार्टी 18 वार्डों में अपना प्रत्याशी नहीं उतार पाई. पार्टियों ने जो सिंबल 3 बजे से पहले जमा करवाए गए हैं ,वे सिंबल संबंधित अभ्यर्थियों के फार्म के साथ लगा दिया जाएंगे और बुधवार शाम 6 बजे तक फाइनल लिस्ट घोषित कर दी जाएगी.

पढ़ेंः झुंझुनू के उदयपुरवाटी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया 'हुतात्मा दिवस'

दिन भर रही गहमागहमी
आवेदन का अंतिम दिन होने की वजह से जिला कलेक्ट्री के आसपास फार्म जमा करवाने वालों की जमकर गहमागहमी रही. इस दौरान कुल 368 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए.वहीं इससे पहले 3 दिन में केवल 103 आवेदन ही जमा हुए थे. पार्षद पद के दावेदार पहले तो टिकटों का इंतजार करते रहे, लेकिन बाद में एक निर्दलीय वह दूसरा पार्टी का आवेदन भर दिया.

झुंझुनू. जिले के नगर परिषद चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन कुल मिलाकर 60 वार्डों के लिए 471 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं दूसरी ओर नामांकन के अंतिम समय तक कांग्रेस ने अपनी सूची सार्वजनिक नहीं की और समय समाप्त होने के बाद ही सूची सामने आई.कांग्रेस का गढ़ होने के बाद भी पार्टी 60 में से 54 वार्डों में प्रत्याशी उतार पाई है.

भाजपा और कांग्रेस को सभी वार्ड में नहीं मिले प्रत्याशी

फाइनल लिस्ट बुधवार को घोषित
भाजपा 20 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी, लेकिन बाद में कुल मिलाकर 42 प्रत्याशी मैदान में उतार पाई है. यानी पार्टी 18 वार्डों में अपना प्रत्याशी नहीं उतार पाई. पार्टियों ने जो सिंबल 3 बजे से पहले जमा करवाए गए हैं ,वे सिंबल संबंधित अभ्यर्थियों के फार्म के साथ लगा दिया जाएंगे और बुधवार शाम 6 बजे तक फाइनल लिस्ट घोषित कर दी जाएगी.

पढ़ेंः झुंझुनू के उदयपुरवाटी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया 'हुतात्मा दिवस'

दिन भर रही गहमागहमी
आवेदन का अंतिम दिन होने की वजह से जिला कलेक्ट्री के आसपास फार्म जमा करवाने वालों की जमकर गहमागहमी रही. इस दौरान कुल 368 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए.वहीं इससे पहले 3 दिन में केवल 103 आवेदन ही जमा हुए थे. पार्षद पद के दावेदार पहले तो टिकटों का इंतजार करते रहे, लेकिन बाद में एक निर्दलीय वह दूसरा पार्टी का आवेदन भर दिया.

Intro:भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपना बोर्ड नगर परिषद में बनाने का दावा कर चुकी हैं लेकिन हालात यह हैं कि उनको सभी वार्डों में प्रत्याशी भी नहीं मिले हैं ।इसमें भाजपा के हालात तो और बेहद खराब रहे ,जब 18 वार्डों में प्रत्याशी ही नहीं उतार पाए दूसरी और कांग्रेस को भी 6 वार्ड में प्रत्याशी नहीं मिले।


Body:झुंझुनू। झुंझुनू नगर परिषद चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन कुल मिलाकर 60 वार्डों के लिए 471 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं दूसरी और नामांकन के अंतिम समय तक कांग्रेस ने अपनी सूची सार्वजनिक नहीं की और समय समाप्त होने के बाद ही उसकी सूची सबके सामने आई ।कांग्रेस का गढ़ होने के बाद भी पार्टी 60 में से 54 वार्डों में प्रत्याशी उतार पाई है ।दूसरी ओर भाजपा हालांकि 20 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी लेकिन बाद में कुल मिलाकर 42 प्रत्याशी मैदान में उतार पाई है। यानी पार्टी 18 वार्डों में अपना प्रत्याशी नहीं उतार पाई। पार्टियों द्वारा जो सिंबल 3:00 बजे से पहले जमा करवाए गए हैं ,वे सिंबल संबंधित अभ्यर्थियों के फार्म के साथ लगा दिया जाएंगे और बुधवार शाम 6:00 बजे तक फाइनल लिस्ट घोषित कर दी जाएगी।


दिन भर रही गहमागहमी
वही दूसरी और आवेदन का अंतिम दिन होने की वजह से जिला कलेक्ट्री के आसपास फार्म जमा करवाने वालों की जमकर गहमागहमी रही ।अंतिम दिन कुल 368 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए । इससे पहले 3 दिन में केवल 103 आवेदन ही जमा हुए थे। पार्षद पद के दावेदार पहले तो टिकटों का का इंतजार करते रहे लेकिन बाद में एक निर्दलीय वह दूसरा पार्टी का आवेदन भर दिया अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कितने आवेदन वापस लिए जायेंगे।


वाइट सुरेंद्र यादव एसडीएम


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.