ETV Bharat / state

झुंझुनूंः पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ मारपीट कर 14 हजार की लूट...वारदात CCTV में कैद - robbery at petrol pump

झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखण्ड के सीकर स्टेट हाईवे पर गोल्याणा रामपुरा के बीच स्थित विनायक पेट्रोल पंप पर गुरुवार देर रात को पांच बदमाशों ने सेल्समैन से मारपीट कर 14,000 नगद लेकर फरार हो गए.

Salesmen beat up and looted 14,000,robbery at petrol pump, jhunjhunu news, पेट्रोल पंप पर लूट, झुंझुनूं न्यूज
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 11:14 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं ) जिले के उदयपुरवाटी उपखण्ड के सीकर स्टेट हाईवे पर गोल्याणा रामपुरा के बीच स्थित विनायक पेट्रोल पंप पर पांच बदमाशों ने 14,000 नगद लेकर फरार हो गए.

सेल्समैन के साथ मारपीट कर 14,000 की लूट

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों को लेकर थाने ले गई, जहां बदमाशों ने 2 पुलिस वालों के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी. इस मामले में लूट और राजकार्य बाधा डालने के दो अलग-अलग मामले दर्ज करवाए गए हैं. आरोपियों में एक आरोपी आबकारी विभाग में कार्यरत है. पुलिस के अनुसार रात को करीब 11:00 बजे विनायक पेट्रोल पंप पर कैंपर में डीजल भरवाने के लिए कुछ लोग आए और टंकी फुल करवा ने को कहा.

पढ़ेंः उदयपुरवाटी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 1 हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित

सेल्समैन शक्ति सिंह ने टंकी फुल करके जब रुपए मांगे तो इस दौरान कैंपर चालक बिना रुपए दिए ही गाड़ी चलाने लगा. जिसके बाद सेल्समैन कैंपर के गेट पर लटक गया. वहीं गाड़ी रोकने की बजाय अंदर बैठे लोगों ने उसे लोह की राड़ और सरियों से पीटकर सेल्समैन की जेब में रखे 14000 रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस ने चारों आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय के आदेश पर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं ) जिले के उदयपुरवाटी उपखण्ड के सीकर स्टेट हाईवे पर गोल्याणा रामपुरा के बीच स्थित विनायक पेट्रोल पंप पर पांच बदमाशों ने 14,000 नगद लेकर फरार हो गए.

सेल्समैन के साथ मारपीट कर 14,000 की लूट

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों को लेकर थाने ले गई, जहां बदमाशों ने 2 पुलिस वालों के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी. इस मामले में लूट और राजकार्य बाधा डालने के दो अलग-अलग मामले दर्ज करवाए गए हैं. आरोपियों में एक आरोपी आबकारी विभाग में कार्यरत है. पुलिस के अनुसार रात को करीब 11:00 बजे विनायक पेट्रोल पंप पर कैंपर में डीजल भरवाने के लिए कुछ लोग आए और टंकी फुल करवा ने को कहा.

पढ़ेंः उदयपुरवाटी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 1 हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित

सेल्समैन शक्ति सिंह ने टंकी फुल करके जब रुपए मांगे तो इस दौरान कैंपर चालक बिना रुपए दिए ही गाड़ी चलाने लगा. जिसके बाद सेल्समैन कैंपर के गेट पर लटक गया. वहीं गाड़ी रोकने की बजाय अंदर बैठे लोगों ने उसे लोह की राड़ और सरियों से पीटकर सेल्समैन की जेब में रखे 14000 रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस ने चारों आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय के आदेश पर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

Intro:उदयपुरवाटी झुंझुनू

पेट्रोल पंप पर तेल डालने के बाद सेल्समेन से मारपीट कर 14000 नगदी लूट

उदयपुरवाटी के निकटवर्ती सीकर स्टेट हाईवे पर गोल्याणा के विनायक पेट्रोल पंप की घटना

पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ की मारपीट रुपए छीन कर मौके से हुए फरारBody:एंकर...


उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती सीकर स्टेट हाईवे पर गोल्याणा रामपुरा के बीच स्थित विनायक पेट्रोल पंप पर गुरुवार की देर रात को पांच बदमाश सेल्समैन से मारपीट कर 14,000 पर लूटकर ले गये। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों के साथ साथियों को थाने लाने लगी तो 2 पुलिस जवानों के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी।मामले में लूट व राजकार्य बाधा डालने के दो अलग-अलग मामले दर्ज करवाए गए हैं।आरोपियों में एक आबकारी विभाग में कार्यरत पुलिस के अनुसार रात को करीब 11:00 बजे विनायक पेट्रोल पंप पर कैंपर में डीजल भरवाने के लिए कुछ लोग आए और टंकी फुल करवा ने को कहा सेल्समैन शक्ति सिंह टंकी फुल कर के 2315 रुपए मांगे इस दौरान कैंपर चालक बिना रुपए दिए ही गाड़ी चलाने लगा। जिसमें सेल्समैन कैंपर के फाटक पर लटक गया। गाड़ी रोकने की बजाय अंदर बैठे लोगों ने उसे लोह की राड़ व सरियों से मारपीट की सेल्समैन की जेब में रखे ₹14000 लेकर मौके से फरार हो गए।घटना के बाद नजदीक होटल पर चले गए एक जने ने पुलिस को फोन करके मोबाइल मांगा लेकिन इन लोगों ने फोन नहीं दिया और बदमाशों जाने की सलाह दी सेल्समैन ने पेट्रोल पंप पर जाकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद हेड कांस्टेबल मुकेश कांस्टेबल मौके पर पहुंचे जानकारी ले रही पुलिस होटल पर मौजूद तीन चार लोगों को पूछताछ के दौरान थाने लाने लगे तो उन्हें पुलिस के साथ मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी।इस दौरान थाने पर फोन कर के जवानों को बुलाया पुलिस के साथ मारपीट करने वाले आरोपी भाग गए कुछ लोगों को पुलिस ने शांतिभंग में नरेश कैलाश रामअवतार धर्मवीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को किया न्यायालय में पेश न्यायालय के आदेश पर चारों आरोपियों को भेजा जेल।

Conclusion:1 बाईट....नवलगढ़ संवाददाता पीटीसी सकसेना

ईटीवी भारत के लिए उदयपुरवाटी से विकास कनवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.