झुंझुनू. शहर के व्यस्ततम रोड नंबर 3 पर 15 सितंबर को दिन दहाड़े ज्वेलरी शौरूम पर डकैती के मामले में पुलिस ने लूटे हुए गहने बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा डकैती में काम में ली गई पिस्टल, मोटरसाइकिल व हेलमेट भी बरामद कर लिया है.
आरोपियों ने डकैती के बाद मोटरसाइकिल को हरियाणा की एक नहर में डाल दिया था पुलिस ने इस मामले में शूटर हरियाणा निवासी दीपक को करीब सप्ताह भर पहले हरियाणा से पकड़ा था और वह रिमांड पर चल रहा था. इसी दौरान उसकी निशानदेही पर 90% ज्वेलरी उसके घर से बरामद की गई है हालांकि अब भी पूरी बरामदगी नहीं हो पाई है, क्योंकि लूट का कुछ माल अन्य आरोपियों के पास है.
पढ़ेंः बारिश के बाद चंबल नदी फिर उफान पर, कोटा बैराज से छोड़ा जा रहा 2 लाख क्यूसेक पानी
दो अन्य आरोपी अब भी फरार
वही लूट में शामिल मुख्य आरोपी योगेश चरणवासी तथा अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं इसमें मुख्य रूप से तीन लोग शोरूम में घुसे थे और इसमें से अभी एक ही आरोपी पकड़ में आया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
पढ़ेंः बड़ा हादसाः उदयपुर में स्कूल की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत
लेकिन पुलिस के सामने आया है कि मुख्य आरोपी योगेश मोबाइल का उपयोग नहीं करता है और ऐसे में पुलिस को उसके लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है. इसलिए पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर ही अलग-अलग जगह दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने में जुटी है.