श्रीमाधोपुर (सीकर). जनसंख्या समाधान फाउंडेशन श्रीमाधोपुर तहसील इकाई के द्वारा जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर सरकार से मांग की गई है कि बढ़ती हुई आबादी के कारण उत्पन्न प्राकृतिक संसाधनों की लूट एवं विभिन्न प्रकार की आर्थिक सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए यथाशीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाये.
फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा व संगठन मंत्री एडवोकेट रामकिशन सैनी ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों से जनसंख्या समाधान जागरूकता रैली निकालकर आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है. इस अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के संरक्षक डॉक्टर माधव सिंह ने कहा कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन देशभर में इस मुद्दे पर जनता को जागृत कर रहा है.
विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन को अपना समर्थन दिया. युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विशाल बोहरा ने बताया कि आगामी दिनों में ग्राम पंचायत स्तर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ग्राम बैठकें आयोजित की जाएंगी.