सूरजगढ़ (झुंझुनू ). शारदीय नवरात्र के अवसर पर जिले के सूरजगढ़ कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों श्रद्धालु मां की भक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं. मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शनों के लिए श्रद्धालओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं कस्बे में दुर्गा महोत्सव भी अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है.
बता दें कि वार्ड 10 में नवयुवक मित्र मंडल, अनाज मंडी में हनुमान सत्संग मंडल, पुराने बस स्टैंड पर मां शेरावाली भक्त मंडल, वार्ड 19 में गोपालदास महाराज के सान्निध्य में भक्त मंडल और वार्ड 18 में शिव शक्ति भक्त मंडल और नगरपालिका चौक के पास अष्टवाहिनी भक्त मंडल के तत्वावधान में दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आरती के लिए भक्तों की भीड़ पांडालों में उमड़ी रही.
जय मां शेरावाली भक्त मंडल की ओर से आयोजित दुर्गा महोत्सव में डांडिया कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी सजन अग्रवाल, विष्णु शर्मा, एडवोकेट अशोक शर्मा, पार्षद महावीर सैनी के सान्निध्य में हुआ. डांडिया कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद से ही श्रद्धालु अपार श्रद्धा के साथ डांडिया खेलते नजर आए . जय मां शेरावाली भक्त मंडल की ओर से आयोजित डांडिया कार्यक्रम पूरे जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.