झुंझुनू. जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर चंद रुपयों के खातिर पेशे के वकील व्यक्ति ने अपनी सगी मां की जमीन पर पटक-पटक पर पिटाई की. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
जानकारी के मुताबिक घटना खेतड़ी के नानूवाली बावड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 9 के बाग की ढाणी की है. खेतड़ी कोर्ट में वकील सुरेश सैनी चंद रुपयों के खातिर हैवान बनकर अपनी मां को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मारा. महिला के सिर, हाथ और पैर में काफी गंभीर चोटें आईं हैं. इतना ही नहीं वकील ने इतनी पिटाई किया है कि उसकी बूढ़ी मां चारपाई से उठ नहीं पा रही है. ऐसे में जब बूढ़ी मां अपने बेटे की करतूत को बता रही थी. तब वह फफक-फफक कर रो पड़ी.
लोगों के मुताबिक वकील के हैवानियत की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी वह अपने पिता रामनिवास सैनी से दो बार मारपीट कर चुका है. इतना ही नहीं वह गला दबाकर मारने की भी कोशिश किया है. इस घटना के बाद से उसके पिता को दिल का दौरा भी पढ़ चुका है. लेकिन फिर भी वकील का दिल नहीं पसीजा. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक वकील की दबंगई इतनी बढ़ गई थी की वह पड़ोसियों के सामने ही अपनी मां को बुरी तरह से पीट रहा था. उसकी दबंगई की वजह से मोहल्ले का कोई भी व्यक्ति छुड़ाने भी नहीं गया. लोग अपनी छतों पर खड़े होकर देखते रहे.
बता दें कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. साथ ही एसडीएम को भी मामले से अवगत करवाया गया है. लेकिन वकील के रुतबे की वजह से 4 दिन बीतने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उल्टा वह मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दिया.