झुंझुनूं. कौमी एकता की मिसाल कहे जाने वाले झुंझुनूं के हजरत कमरुद्दीन शाह की दरगाह पर आकर कांग्रेस प्रत्याशी श्रवणकुमार ने अपनी जीत के साथ-साथ देश में अमन चैन सुख शांति के लिए दुआ मांगी. इस दौरान गद्दी नशीन एजाज नबी ने सरवन कुमार की दस्तारबंदी कर उनको आशीर्वाद दिया.
मीडिया से श्रवणकुमार ने कहा कि मैं 3 दिन से लगातार भगवान के दर पर अपना माथा टेक रहा हूं आज मैं कमरुद्दीन शाह के दर पर आया हूं और यहां जो भी अपना माथा टेकता है वह खाली हाथ नहीं जाता. इसी आस के साथ मैं भी अपना माथा टेकने आया हूं. उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता शीशराम ओला जी का भी इस दरगाह से खासा लगाव था वह अपने हर शुभ कार्य यहीं से शुरू करते थे.
उन्होंने यह भी कहा कि मैं भी दूसरा शीशराम ओला बंनकर दिखाऊंगा...और जिले में उनकी तरह भाईचारे और कौमी एकता की मिसाल को कायम रखूंगा. सरवन कुमार ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वे पहले भी सूरजगढ़ अपने लवाजमें के साथ मुंह की खा कर गए थे. उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि शेर दो कदम पीछे लेता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह डर गया. इसका मतलब यह होता है कि वह और तेजी से वार करेगा.
आपको बता दें कि चूरू के कद्दावर भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर सरवन कुमार की घोषणा पर चुटकी ली थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के पास हारे हुए उम्मीदवारों के अलावा कोई नहीं है और जो अपनी विधानसभा क्षेत्र में नहीं जीत पाया वह सांसद कैसे बन पाएगा. इस पर सरवन कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.