ETV Bharat / state

पहले पत्नी और पुत्र पर किया कुल्हाड़ी से हमला..फिर खुद ने कुएं में कूदकर दे दी जान - पति ने किया कुल्हाड़ी से हमला

झुंझुनू के बुहाना थाना इलाके में मंगलवार को एक पति ने अपनी पत्नी और पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई और उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद आरोपी पति ने कुछ दूर पर स्थित एक कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

झुंझुनू समाचार, Jhunjhnu news
पत्नी और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 9:50 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के बुहाना थाना इलाके के कुहाड़वास गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक वारदात सामने आई है. जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी और 7 साल के मासूम पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दर्दनाक वारदात में पत्नी की मौत हो गई. वहीं, मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है. इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने भी कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी.

पत्नी और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला

बता दें कि कुहाड़वास गांव निवासी राकेश जाट ने मंगलवार को अपनी पत्नी मंजू और पुत्र सुमित पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. फरार हुए आरोपी ने घर से दो किलोमीटर दूर जाकर नानवास में एक कुएं में कूद कर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली.

पढ़ें- नागौर: अतिक्रमण हटवाने गए सरपंच के साथ की गई मारपीट

इधर, परिजन घायल मंजू और सुमित को बुहाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू के बीडीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इस बीच बीडीके अस्पताल में मंजू की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, सुमित को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

वारदात की सूचना पर बुहाना डीएसपी ज्ञान सिंह, सीआई महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को वारदात स्थल से खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद हुई. पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर मौके से कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं. फिलहाल, वारदात के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के बुहाना थाना इलाके के कुहाड़वास गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक वारदात सामने आई है. जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी और 7 साल के मासूम पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दर्दनाक वारदात में पत्नी की मौत हो गई. वहीं, मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है. इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने भी कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी.

पत्नी और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला

बता दें कि कुहाड़वास गांव निवासी राकेश जाट ने मंगलवार को अपनी पत्नी मंजू और पुत्र सुमित पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. फरार हुए आरोपी ने घर से दो किलोमीटर दूर जाकर नानवास में एक कुएं में कूद कर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली.

पढ़ें- नागौर: अतिक्रमण हटवाने गए सरपंच के साथ की गई मारपीट

इधर, परिजन घायल मंजू और सुमित को बुहाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू के बीडीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इस बीच बीडीके अस्पताल में मंजू की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, सुमित को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

वारदात की सूचना पर बुहाना डीएसपी ज्ञान सिंह, सीआई महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को वारदात स्थल से खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद हुई. पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर मौके से कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं. फिलहाल, वारदात के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.