सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के बुहाना थाना इलाके के कुहाड़वास गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक वारदात सामने आई है. जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी और 7 साल के मासूम पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दर्दनाक वारदात में पत्नी की मौत हो गई. वहीं, मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है. इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने भी कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी.
बता दें कि कुहाड़वास गांव निवासी राकेश जाट ने मंगलवार को अपनी पत्नी मंजू और पुत्र सुमित पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. फरार हुए आरोपी ने घर से दो किलोमीटर दूर जाकर नानवास में एक कुएं में कूद कर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली.
पढ़ें- नागौर: अतिक्रमण हटवाने गए सरपंच के साथ की गई मारपीट
इधर, परिजन घायल मंजू और सुमित को बुहाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू के बीडीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इस बीच बीडीके अस्पताल में मंजू की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, सुमित को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
वारदात की सूचना पर बुहाना डीएसपी ज्ञान सिंह, सीआई महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को वारदात स्थल से खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद हुई. पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर मौके से कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं. फिलहाल, वारदात के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.