ETV Bharat / state

तेज बारिश से ढहा विकलांग का घर, पड़ोसी के पास रहने को मजबूर - झुंझुनू

झुंझुनू निवासी ओमप्रकाश मीणा का मकान तेज बारिश में ढह गया. बता दें कि परिवार के मुखिया ओमप्रकाश विकलांग है, जिसके कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. वहीं सरकार की तरफ से अब तक कोई मदद नहीं मिली है.

झुंझुनू में तेज बारिश से ढहा विकलांग का घर
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 3:41 AM IST

झुंझुनू. जिले के सिंघाना क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण वार्ड न. 8 में आफत बन गई है. 28 साल से चारपाई पर जिंदगी गुजार रहे विकलांग ओम प्रकाश मीणा का मकान बारिश से ढह गया. जिससे बाथरूम और रसोई घर पूरी तरह से कचरे के ढेर में तबदील हो गए. साथ ही मकानों में दरार भी आ गई.

तेज बारिश से ढहा विकलांग का घर

ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र से आया बरसात का पानी घर के बाहर जमा हो गया. पानी निकलने का कोई माध्यम नहीं है, जिसके कारण पानी मकानों में घुस गया और मकान ढह गया. कोई व्यवस्था न होने के कारण विकलांग के उनके परिवार को पड़ोसियों के घर में जाकर रहना पड़ा रहा है.

इस परिवार के पास सिर ढ़कने के लिए एकमात्र मकान था, जो अब बरसात में ढह गया है. ओमप्रकाश की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि 28 साल से चारपाई पर जिंदगी गुजार रहे पति के इलाज में जमा पुंजी अस्पतालों में लगा दी. अब केवल मकान था और वो भी बरसात में ढह गया.

बता दें कि सरकार द्वारा भी इस परिवार को कोई सहायता नहीं मिली है. जब मकान ढहने की सुचना बुहाना तहसीलदार प्रभु दयाल व्यास को मिली, तो वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद डीलर राधेश्याम मीणा को विकलांग पीड़ित परिवार को हर महीने 30 किलो गेहूं तात्कालिक सहायता नियम अनुसार देने के निर्देश दिए.

झुंझुनू. जिले के सिंघाना क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण वार्ड न. 8 में आफत बन गई है. 28 साल से चारपाई पर जिंदगी गुजार रहे विकलांग ओम प्रकाश मीणा का मकान बारिश से ढह गया. जिससे बाथरूम और रसोई घर पूरी तरह से कचरे के ढेर में तबदील हो गए. साथ ही मकानों में दरार भी आ गई.

तेज बारिश से ढहा विकलांग का घर

ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र से आया बरसात का पानी घर के बाहर जमा हो गया. पानी निकलने का कोई माध्यम नहीं है, जिसके कारण पानी मकानों में घुस गया और मकान ढह गया. कोई व्यवस्था न होने के कारण विकलांग के उनके परिवार को पड़ोसियों के घर में जाकर रहना पड़ा रहा है.

इस परिवार के पास सिर ढ़कने के लिए एकमात्र मकान था, जो अब बरसात में ढह गया है. ओमप्रकाश की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि 28 साल से चारपाई पर जिंदगी गुजार रहे पति के इलाज में जमा पुंजी अस्पतालों में लगा दी. अब केवल मकान था और वो भी बरसात में ढह गया.

बता दें कि सरकार द्वारा भी इस परिवार को कोई सहायता नहीं मिली है. जब मकान ढहने की सुचना बुहाना तहसीलदार प्रभु दयाल व्यास को मिली, तो वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद डीलर राधेश्याम मीणा को विकलांग पीड़ित परिवार को हर महीने 30 किलो गेहूं तात्कालिक सहायता नियम अनुसार देने के निर्देश दिए.

Intro:Body:सिंघाना(झुंझुनूं)

विकलांग का तेज बरसात से ढहा आशियाना
बाथरूम, रसोई पूरी तरह से ढही, मकानों में भी आई दरार
विकलांग ओम प्रकाश मीणा ने ली दूसरों के घर में शरण
तहसीलदार प्रभुदयाल ने मौकास्थल का किया मुआयना
बरसात से पूरी कॉलोनी बनी दरिया
कई मकान गिरने के कगार पर
सिंघाना कस्बे के वार्ड नंबर 8 की घटना


रिपोर्ट- हर्ष स्वामी

सिंघाना झुंझुनूं- रात भर से झुंझुनूं जिले के सिंघाना क्षेत्र में हो रही तेज बरसात वार्ड न 8 में आफत बन रही है। 28 साल से चारपाई पर जिंदगी गुजार रहे विकलांग ओम प्रकाश मीणा का बरसात से मकान ढह गए। बाथरूम व रसोई पूरी तरह से कचरे के ढेर में तबदील हो गये। जबकि मकानों में दरार आ गई। ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि पहाङी से आए बरसात के पानी का आगे निकासी का कोई माध्यम नहीं होने से पूरा पानी घर के बाहर जमा हो गया। तेज बहाव का पानी मकानों में घुसकर मकान को ढहा दिया। विकलांग के परिवार ने पड़ोसियों के घर में जाकर शरण ली।

वार्ड न 8 के इस पीडित परिवार से राम और राज दोनो रूठे हुए है। इस परिवार के पास सिर को ढकने के लिए एकमात्र मकान था जो अब बरसात में शौचालय बाथरूम तो ढह गया, गटर धसने से मिट्टी काफी दूर तक धसी हुई है जिससे बचा हुआ मकान ढहने की कगार पर है। घर का मुखिया विकलांग होने के कारण घर में अर्थिक तंगी है। सरकार द्वारा भी इस परिवार की कोई सहायता नही की गई। विकलांग के घर जब ईटीवी भारत के संवाददाता हर्ष स्वामी पहुचे तो विकलांग की पत्नि लक्ष्मी देवी के आंखो से आंसु छलक पडे। विकलांग की पत्नि लक्ष्मी देवी ने बताया कि 28 साल से चारपाई पर जिंदगी गुराज रहे पति के इलाज के लिए जमा पुंजी अस्पताओं में लगा दी थी। अब केवल मकान था और अब वो आज बरसात में कुछ हिस्सा ढह गया ढह गया। अब हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नही बचा। सरकार द्वारा भी किसी भी प्रकार की सहायता नही मिली।

तेज बरसात से विकलांग औमप्रकाश के हुए नुकसान की सुचना पर बुहाना तहसीलदार प्रभु दयाल व्यास मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पटवारी जगदीश व अनिल कुमार को आवश्यक रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए। डीलर राधेश्याम मीणा को विकलांग ओम प्रकाश मीणा के परिवार को हर महिने 30 किलो गेहूं तात्कालिक सहायता नियम अनुसार देने के निर्देश दिए गये।

बाईट- प्रभु दयाल व्यास, तहसीलदार बुहाना
ओम प्रकाश मीणा, विकलांग
लक्ष्मी देवी, विकलांग की पत्नीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.