ETV Bharat / state

झुंझुनू: बेकाबू ट्रक ने श्याम निशान पदयात्रियों को मारी टक्कर, 2 की मौत...2 घायल - राजस्थान की खबर

झुंझुनू के सुरजगढ़ में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा होने की घटना सामने आई है. जिसमें एक बेकाबू ट्रक ने खाटू श्याम जी जा रहे पदयात्रियों को टक्कर मार दी. जिसमें दो पदयात्रियों की मौत हो गई.

Road accident occurred in Surajgarh
बेकाबू ट्रक ने श्याम निशान पदयात्रियों को मारी टक्कर
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 4:58 PM IST

सुरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के कासनी गांव के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा होने की घटना सामने आई है. जिसमें एक बेकाबू ट्रक ने खाटू श्याम जा रहे पदयात्रियों को टक्कर मार दी. जिसमें दो पदयात्रियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

बता दें कि भावठडी श्याम मंडल के पदयात्रियों का जत्था खाटू जाने के लिए रवाना हुआ था. जहां कासनी गांव के पास पीछे से आए एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पदयात्रियों के जत्थे को टक्कर मार दी. जिसमें भावठडी के मोहनलाल, प्रदीप और अनिल के साथ उधर से गुजर रही बवानीखेड़ा हरियाणा की पदयात्री मीना देवी घायल हो गई.

बेकाबू ट्रक ने श्याम निशान पदयात्रियों को मारी टक्कर

पढ़ें: उपचुनाव को लेकर बोले पूनिया- सरकार भले सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर ले, नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे

हादसे की सूचना पर पुलिस और जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां पर भावठडी के प्रदीप की चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे में घायल हुए अन्य लोगों को गंभीर हालत में देखते हुए उन्हें भी प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू रेफर कर दिया गया.

इसके साथ ही झुंझुनू में एक घायल अनिल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. पदयात्रियों के साथ बड़े हादसे की सूचना पर चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जिसके बाद हिरासत में लिए गए ट्रक चालक से भी पूछताछ शुरू कर दी.

सुरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के कासनी गांव के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा होने की घटना सामने आई है. जिसमें एक बेकाबू ट्रक ने खाटू श्याम जा रहे पदयात्रियों को टक्कर मार दी. जिसमें दो पदयात्रियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

बता दें कि भावठडी श्याम मंडल के पदयात्रियों का जत्था खाटू जाने के लिए रवाना हुआ था. जहां कासनी गांव के पास पीछे से आए एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पदयात्रियों के जत्थे को टक्कर मार दी. जिसमें भावठडी के मोहनलाल, प्रदीप और अनिल के साथ उधर से गुजर रही बवानीखेड़ा हरियाणा की पदयात्री मीना देवी घायल हो गई.

बेकाबू ट्रक ने श्याम निशान पदयात्रियों को मारी टक्कर

पढ़ें: उपचुनाव को लेकर बोले पूनिया- सरकार भले सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर ले, नतीजे बीजेपी के पक्ष में आएंगे

हादसे की सूचना पर पुलिस और जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां पर भावठडी के प्रदीप की चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे में घायल हुए अन्य लोगों को गंभीर हालत में देखते हुए उन्हें भी प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू रेफर कर दिया गया.

इसके साथ ही झुंझुनू में एक घायल अनिल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. पदयात्रियों के साथ बड़े हादसे की सूचना पर चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जिसके बाद हिरासत में लिए गए ट्रक चालक से भी पूछताछ शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.