पिलानी (झुंझुनू). हनीट्रैप में फंसाकर अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. पिलानी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित को भी पुलिस ने मुक्त करवाया है. पिलानी पुलिस की ये कार्रवाई है.
पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा के निर्देशन तथा चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. विजय, संदीप, बजरंग, माणकचंद आपस में मित्र है, जिनके अन्य साथी अजय ने अपनी महिला मित्र मनीषा के माध्यम से पीड़ित दिनेश के टेलीफोन नंबर प्राप्त किए. टेलीफोन पर बात करना शुरु किया.
इसके बाद मनीषा ने षडयंत्र के तहत दिनेश को लादूसर थाना मलसीसर बुला लिया. जहां पांचों आरोपियों ने कार में डालकर अपहरण कर लिया. एक खेत में ले जाकर बंधक बना लिया. इसके बाद दिनेश को दो लाख रुपए की फिरौती मांगवाने के लिए कहा. दिनेश ने अपने दोस्त को दो लाख रुपए लाने के लिए कहा. जिसकी भनक परिजनों को लगी तो पिलानी पुलिस थाने में सूचना दी. पुलिस ने सूचना के बाद विशेष टीम का गठन कर दिनेश को अपहरणकर्ता से छुड़वाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- अजमेर : विजयनगर थाना पुलिस ने 3 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, 7 पिस्टल बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दिनेश को सुलताना के बास जाने वाली रोड पर बंधक बनाया हुआ था. पुलिस ने वहां से दिनेश को छुड़वाया. इससे पहले दिनेश को मनीषा ने फोन करके लादूसर मलसीसर बुलाया था. जहां से अपहरण किया गया और फिर उसे सुलताना के बास जाने वाली सड़क के किनारे एक गाड़ी में बंधक बनाकर रखा गया, हालांकि पुलिस ने तुरंत काईवाई करते हुए इस मामले का पर्दाफाश कर दिया.