सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले की सूरजगढ़ पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. प्रधान सुरेश देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सुजडोला ग्राम पंचायत सरपंच पर जिप सदस्य ने ट्यूबवेल निर्माण में धांधली और गबन के आरोप लगाए है. बीडीओ अरविंद गौड़ ने गत बैठक की पुष्टि के साथ बैठक का शुभारंभ किया.
बता दें कि जिला परिषद सदस्य सरोज श्योराण ने सुजडोला ग्राम पंचायत में स्वीकृत एक ट्यूबवेल के निर्माण में पंचायत पर धांधली और गबन के आरोप लगाए है. सरोज श्योराण ने मुद्दा उठाते हुए कहा की सुजडोला में पेयजल की समस्या से निजात के लिए ढाई साल पूर्व साढ़े तीन लाख रूपये की लागत से ट्यूबवेल स्वीकृत कराया था. जिसका पैसा भी जिला परिषद से जारी हो गया है. लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से उसका कार्य पूरा नहीं किया गया है.
पढ़ेंः जयपुर में सीआईआई की पर्यावरण और हरित भविष्य पर हुई कॉन्फ्रेंस
साथ ही बताया कि तीन लाख 49 हजार की राशी निर्माण में खर्च की झूठी सूचना का बोर्ड लगा कर ग्रामीणों और सरकार को गुमराह किया जा रहा है. जबकि, हकीकत में उसका काम अधूरा पड़ा है. बैठक में बीडीओ अरविंद गौड़ ने जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए सड़क के प्रस्ताव मांगे.
इस दौरान बैठक में बिजली पानी की समस्याओं से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया. वहीं, बैठक में एसडीएम अभिलाषा सिंह, तहसीलदार बंशीधर योगी, जिला परिषद सदस्य सोमवीर लांबा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.