ETV Bharat / state

श्री गणेश चतुर्थी के उत्सव का कल से हो रहा है शुभारम्भ...8 सितम्बर को विसर्जन

जिले के चिड़ावा कस्बे में श्री गणेश चतुर्थी का पर्व सोमवार से धूमधाम से मनाई जाएगी. इसकी तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं और साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कस्बे में गणेश चतुर्थी पर विशेष धार्मिक आयोजन होते हैं, जहां इस बार महंत आकाशनाथ महाराज भजनों की प्रस्तुतियां देंगे.

Ganesh Chaturthi inauguration tomorrow, chirawa news, झुंझुनू खबर
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 9:52 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे में श्री गणेश चतुर्थी का पर्व कल सोमवार से धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कस्बे में गणेश चतुर्थी पर विशेष धार्मिक आयोजन होते है. कस्बे के कबूतरखाना पुराना बस स्टैंड स्थित प्राचीन गणेश मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया है. वहीं कस्बे के विवेकानंद चौक में गांधी चौक के राजा की गणेशजी की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद स्थापित की जाएगी. इसके लिए कबूतरखाना, पुराना बस स्टैंड स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर में तैयारियां शुरू हो चुकी है.

गणेश चतुर्थी के उत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर

करीब 40 वर्षों से भी अधिक इस पुराने मंदिर को पीढ़ी दर पीढ़ी संभाल रहे पंडित राजेंद्र निर्मल ने बताया कि उनकी यह दूसरी पीढ़ी है, जो इस मंदिर में पूजा-अर्चना कर रही है. उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी पर इस प्राचीन मंदिर में सुबह आरती के साथ धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके बाद सवा ग्यारह बजे पंचा-अमृत से श्रीगणेश की प्रतिमा को स्नाह, शाम चार बजे से लड्डूओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा. फिर शाम आठ बजे से महाआरती औऱ 9 बजे से जागरण का कार्यक्रम होगा. इसके बाद देर रात 11 बजे फिर महाआरती कर मंदिर के गेट बंद कर दिए जाएंगे.

पढ़ें- जयपुर में सीए दीक्षांत समारोह का आयोजन, छात्रों को प्रदान की गईं डिग्रियां

मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर में गणेश चतुर्थी के दिन करीब पांच से दस हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते है और रिद्धी-सिद्धी के दाता भगवान श्रीगणेश से मनोकामनाएं मांगते है. ये प्राचीन श्री गणेश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बड़ी आस्था का केंद्र है. होने वाले जागरण के कार्यक्रम में स्थानीय और बाहर से आए हुए गायक कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे.

पढ़ें- कांग्रेस के पास नहीं कोई विकल्प, पायलट के कंधों पर ही रहेगी निकाय और पंचायती राज चुनावों की जिम्मेदारी

वहीं, विवेकानंद चौक में गांधी चौक के राजा श्री गणेश प्रतिमा 2 सितंबर को सुबह सवा ग्यारह बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थापित होगी. 18 साल से लगातार यहां पर प्रतिमा स्थापित की जा रही है. गणेश मित्र मंडल और मराठा मित्र मंडल की ओर से आयोजित होने वाले इस सात दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह और शाम आरती का आयोजन होता है. यहां सात सितंबर को महाआरती और जागरण कार्यक्रम होगा. जिसमें महंत आकाशनाथ महाराज अपनों भजनों की प्रस्तुतियां देंगे. इसके अलावा नन्हें-मुन्हे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा. इसके बाद आठ सितंबर को धूमधाम से श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा.

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे में श्री गणेश चतुर्थी का पर्व कल सोमवार से धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कस्बे में गणेश चतुर्थी पर विशेष धार्मिक आयोजन होते है. कस्बे के कबूतरखाना पुराना बस स्टैंड स्थित प्राचीन गणेश मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया है. वहीं कस्बे के विवेकानंद चौक में गांधी चौक के राजा की गणेशजी की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद स्थापित की जाएगी. इसके लिए कबूतरखाना, पुराना बस स्टैंड स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर में तैयारियां शुरू हो चुकी है.

गणेश चतुर्थी के उत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर

करीब 40 वर्षों से भी अधिक इस पुराने मंदिर को पीढ़ी दर पीढ़ी संभाल रहे पंडित राजेंद्र निर्मल ने बताया कि उनकी यह दूसरी पीढ़ी है, जो इस मंदिर में पूजा-अर्चना कर रही है. उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी पर इस प्राचीन मंदिर में सुबह आरती के साथ धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके बाद सवा ग्यारह बजे पंचा-अमृत से श्रीगणेश की प्रतिमा को स्नाह, शाम चार बजे से लड्डूओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा. फिर शाम आठ बजे से महाआरती औऱ 9 बजे से जागरण का कार्यक्रम होगा. इसके बाद देर रात 11 बजे फिर महाआरती कर मंदिर के गेट बंद कर दिए जाएंगे.

पढ़ें- जयपुर में सीए दीक्षांत समारोह का आयोजन, छात्रों को प्रदान की गईं डिग्रियां

मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर में गणेश चतुर्थी के दिन करीब पांच से दस हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते है और रिद्धी-सिद्धी के दाता भगवान श्रीगणेश से मनोकामनाएं मांगते है. ये प्राचीन श्री गणेश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बड़ी आस्था का केंद्र है. होने वाले जागरण के कार्यक्रम में स्थानीय और बाहर से आए हुए गायक कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे.

पढ़ें- कांग्रेस के पास नहीं कोई विकल्प, पायलट के कंधों पर ही रहेगी निकाय और पंचायती राज चुनावों की जिम्मेदारी

वहीं, विवेकानंद चौक में गांधी चौक के राजा श्री गणेश प्रतिमा 2 सितंबर को सुबह सवा ग्यारह बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थापित होगी. 18 साल से लगातार यहां पर प्रतिमा स्थापित की जा रही है. गणेश मित्र मंडल और मराठा मित्र मंडल की ओर से आयोजित होने वाले इस सात दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह और शाम आरती का आयोजन होता है. यहां सात सितंबर को महाआरती और जागरण कार्यक्रम होगा. जिसमें महंत आकाशनाथ महाराज अपनों भजनों की प्रस्तुतियां देंगे. इसके अलावा नन्हें-मुन्हे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा. इसके बाद आठ सितंबर को धूमधाम से श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा.

Intro:श्री गणेश चतुर्थी कल, चिड़ावा में शुरु हुई उत्सव की तैयारी
प्राचीन गणेश मंदिर में तैयारियों जोरो पर तो कल गांधी चौक के राजा की प्रतिमा होगी स्थापित
चिड़ावा/ झुंझुनूं।
श्री गणेश चतुर्थी कल सोमवार से धूमधाम से मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां भी शुरु हो चुकी है तथा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले के चिड़ावा कस्बे में गणेश चतुर्थी पर विशेष धार्मिक आयोजन होते है। इस बार भी तैयारियां शुरु हो चुकी है। कस्बे के कबूतरखाना पुराना बस स्टैंड स्थित प्राचीन गणेश मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया है। वहीं कस्बे के विवेकानंद चौक में गांधी चौक के राजा की गणेशजी की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद स्थापित होगी। Body:कबूतरखाना पुराना बस स्टैंड स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर में तैयारियां शुरु हो चुकी है। करीब 40 वर्षा से अधिक पुराने इस मंदिर में पीढ़ी दर पीढ़ी मंदिर को संभाल रहे पंडित राजेंद्र निर्मल ने बताया कि उनके दूसरी पीढ़ी है जो इस मंदिर में पूजा-अर्चना कर रही है। इन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी पर इस प्राचीन मंदिर में सुबह आरती के साथ धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद सवा ग्यारह बजे पंचा अमृत से श्रीगणेश की प्रतिमा को स्नाह करवाया जाएगा। शाम चार बजे से लड्डूओं का भोग लगाया जाएगा तथा इसके बाद प्रसाद वितरण होगा। शाम आठ बजे महाआरती होगी। बाद में 9 बजे से जागरण कार्यक्रम होगा। इसमें स्थानीय एवं बाहर से आए हुए गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। देर रात 11 बजे फिर महाआरती होगी। इसके बाद मंदिर के गेट बंद किये जाएंगे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर में गणेश चतुर्थी के दिन करीब पांच से दस हजार श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते है तथा मनोकांनाऐं मांगते है और रिद्धी-सिद्धी के दाता भगवान श्रीगणेश उनकी मनोकांनाऐं भी पूरी करते है। ये प्राचीन श्री गणेश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बड़ी आस्था का केंद्र है।

वहीं विवेकानंद चौक में गांधी चौक के राजा श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना 2 सितंबर को सुबह सवा ग्यारह बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ होगी। 18 साल से लगातार यहां पर प्रतिमा स्थापित की जा रही है। गणेश मित्र मंडल एवं मराठा मित्र मंडल की ओर से आयोजित होने वाले इस सात दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह एवं शाम आरती का आयोजन होता है। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आरती में भाग लेने के लिए पहुंचते है। आठ सितंबर को धूमधाम से श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा। इससे पहले सात सितंबर को महाआरती एवं जागरण कार्यक्रम होगा। इसमें महंत आकाशनाथ महाराज भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा नन्हें-मुन्हे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

बाइट01- राजेंद्र निर्मल, श्रीगणेश मंदिर, चिड़ावा।
बाइट 02-महेश धन्ना, महोत्सव कार्यकर्त्ता।
बाइट 03-रमेश मराठा, महोत्सव संयोजक।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.