ETV Bharat / state

झुंझुनू: नि:शुल्क दवा और जांच कार्मिकों ने किया प्रदर्शन, मांगा पूरा वेतन - Health Information Assistant Recruitment

झुंझुनू में सोमवार को मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के कार्मिकों ने अपना वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कार्मिकों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

jhunjhunu news, स्वास्थ्य सूचना सहायक भर्ती
नि:शुल्क दवा और जांच कार्मिकों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 8:46 PM IST

झुंझुनू. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना नि:शुल्क दवा और जांच योजना के कार्मिकों की ओर से सोमवार को प्रदर्शन किया गया. इसमें कार्मिकों ने कहा कि आरोग्य ऑनलाइन योजना में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को तो प्रतिमाह ₹16 हजार 125 दिया जा रहा है. जबकि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा और जांच में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को पिछले 5 साल से केवल ₹8 हजार 500 दिए जा रहे हैं.

नि:शुल्क दवा और जांच कार्मिकों ने किया प्रदर्शन

साथ ही कार्मिकों ने कहा कि एक ही विभाग में कार्यरत होने के बाद भी कार्मिकों के साथ सौतेला व्यवहार है. इससे खुद का और परिवार वालों का भरण पोषण भी नहीं हो पा रहा है. वहीं, दूसरी ओर नि:शुल्क दवा और जांच योजना ने पूरे देश में राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया है. बाद में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया.

पढ़ें- मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायत, फर्जी मजदूरों के नाम पर उठाए जा रहे पैसे

ज्ञापन में ये भी रखी मांगे

कार्मिकों ने इस पद को स्थाई करने के लिए स्वास्थ्य सूचना सहायक भर्ती करवाने की मांग की. इसके साथ ही इस भर्ती में सीधी मेरिट आधार पर पिछले 7 साल से संविदा पर कार्यरत कार्मिकों को बोनस अंक दिए जाएं. जिससे संविदा कर्मियों का भला हो सके. कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में भी इसकी घोषणा की थी जिसे अब सरकारी दस्तावेज भी मान लिया गया है. इसके बाद भी हमें नियमित करने पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

झुंझुनू. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना नि:शुल्क दवा और जांच योजना के कार्मिकों की ओर से सोमवार को प्रदर्शन किया गया. इसमें कार्मिकों ने कहा कि आरोग्य ऑनलाइन योजना में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को तो प्रतिमाह ₹16 हजार 125 दिया जा रहा है. जबकि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा और जांच में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को पिछले 5 साल से केवल ₹8 हजार 500 दिए जा रहे हैं.

नि:शुल्क दवा और जांच कार्मिकों ने किया प्रदर्शन

साथ ही कार्मिकों ने कहा कि एक ही विभाग में कार्यरत होने के बाद भी कार्मिकों के साथ सौतेला व्यवहार है. इससे खुद का और परिवार वालों का भरण पोषण भी नहीं हो पा रहा है. वहीं, दूसरी ओर नि:शुल्क दवा और जांच योजना ने पूरे देश में राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया है. बाद में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया.

पढ़ें- मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायत, फर्जी मजदूरों के नाम पर उठाए जा रहे पैसे

ज्ञापन में ये भी रखी मांगे

कार्मिकों ने इस पद को स्थाई करने के लिए स्वास्थ्य सूचना सहायक भर्ती करवाने की मांग की. इसके साथ ही इस भर्ती में सीधी मेरिट आधार पर पिछले 7 साल से संविदा पर कार्यरत कार्मिकों को बोनस अंक दिए जाएं. जिससे संविदा कर्मियों का भला हो सके. कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में भी इसकी घोषणा की थी जिसे अब सरकारी दस्तावेज भी मान लिया गया है. इसके बाद भी हमें नियमित करने पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.