ETV Bharat / state

झुंझुनू में परिवार फूड पॉइजनिंग का शिकार, चूरू रेफर - परिवार फूड पॉइजनिंग का शिकार

झुंझुनू में एक परिवार के 7 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि खराब दही खाने से सभी की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें महनसर के सरकारी अस्पताल लाया गया. हालत नहीं सुधरने पर सातों को चूरू जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.

Jhunjhunu Family fallen ill after eating curd
झुंझुनू में परिवार फूड पॉइजनिं का शिकार
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 11:17 PM IST

चूरू. झुंझुनू के बिसाऊ कस्बे के गांव महनसर में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने (Food poisoning in Jhunjhunu) आया है. खराब दही खाने के बाद एक ही परिवार के सात लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को महनसर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उन्हें चूरू जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सभी का उपचार जारी है.

महनसर निवासी जंगशेर ने बताया कि वह गुरुवार को बाजार से दही खरीद कर लाया था. इसे खाने के बाद गुरुवार रात को घर के सभी सदस्यों (Jhunjhunu Family fallen ill after eating curd) के पेट में दर्द, उल्टी, जी मिचलाने, चक्कर आने की शिकायत शुरू हो गई. जिसके बाद जंगशेर, शमशेर, अलीना (4), खैरून, अमीना, अमन (5) और एक अन्य की तबीयत बिगड़ने पर महनसर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हालत में सुधार नहीं होने के कारण सभी को चूरू जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

चूरू. झुंझुनू के बिसाऊ कस्बे के गांव महनसर में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने (Food poisoning in Jhunjhunu) आया है. खराब दही खाने के बाद एक ही परिवार के सात लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को महनसर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उन्हें चूरू जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सभी का उपचार जारी है.

महनसर निवासी जंगशेर ने बताया कि वह गुरुवार को बाजार से दही खरीद कर लाया था. इसे खाने के बाद गुरुवार रात को घर के सभी सदस्यों (Jhunjhunu Family fallen ill after eating curd) के पेट में दर्द, उल्टी, जी मिचलाने, चक्कर आने की शिकायत शुरू हो गई. जिसके बाद जंगशेर, शमशेर, अलीना (4), खैरून, अमीना, अमन (5) और एक अन्य की तबीयत बिगड़ने पर महनसर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हालत में सुधार नहीं होने के कारण सभी को चूरू जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

पढ़ें. Food poisoning in Banswara: 2 सगे भाइयों की मौत, घर के 5 लोगों की स्थिति गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.