झुंझुनू. लायंस क्लब झुंझुनू की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा दिवस पर अग्नि सुरक्षा जागरूकता महाअभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर उमरदीन खान, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ व क्लब अध्यक्ष मुकेश मूंड की ओर से हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से अभियान का आगाज किया गया. इस मौके पर जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से अग्नि संबंधी दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है.
लायंस क्लब द्वारा आयोजित इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय है. कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मुकेश मूंड ने बताया कि इस जागरूकता रथ द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अग्नि से संबंधित दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है. यह लोगों को मॉक ड्रिल कर समझाया जाएगा. इस महाअभियान के संयोजक डॉ. सुभाष प्रजापत व प्रायोजक टीकेएन फायर सेफ्टी निदेशक डॉ. मनोज सिंह है.
डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि इस अवसर पर मॉक ड्रिल कार्यक्रम कर अग्नि सुरक्षा का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर यूडी खान व क्लब अध्यक्ष मूंड ने अग्निशामक यंत्र द्वारा आग बुझाने के गुर सिखाए. इसके अलावा कार्यक्रम में क्लब सचिव डॉ. देवेंद्र शेखावत, महिपाल सिंह, कैलाश टेलर, मनीराम, राजेश गुप्ता, ओमप्रकाश जांगिड़, मनोज आलडिया, अग्निशमन अधिकारी बुलकेस भांबू व अन्य जन उपस्थित रहे.
रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा दिवस के अवसर पर लायंस क्लब झुंझुनू की ओर से आयोजित रैली आंबेडकर भवन से मंडावा मोड़, रोड नंबर एक, कर्नल जेपी जानू स्कूल, गांधी चौक, मोदी रोड, रोड नंबर दो होते हुए नगर परिषद फायर स्टेशन पर रैली का समापन हुआ. इस अवसर पर लोगों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी गईं. क्लब अध्यक्ष मूंड ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत आगामी एक माह में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर प्रतिदिन लोगों को मॉक ड्रिल से अग्नि से बचाव के गुर सिखाए जाएंगे.
पढ़ें: अलवर स्कूल शिक्षा परिवार की मांग, बिना टीसी स्कूल में प्रवेश पर रोक की मांग
नि:शुल्क जनजागृति सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
झुझुनू. जिला जन जागृति संस्थान (रजि.) की ओऱ से बुधवार को ग्राम पंचायत टाई में में नि:शुल्क जन जागृती सिलाई प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन बिसाऊ थानाधिकारी रीया चौधरी व टाई ग्राम सरपंच समीरा बानो ने सिलाई मशीन की पूजा अर्चना कर किया. इस दौरान उपस्थितजनों के लिए कोविड- 19 के बचाव के लिए तैयार जागरूकता स्टीकर का अतिथियों की ओर से विमोचन किया गया.
![Inauguration of Janajagruti Sewing Training Camp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11401614_thum.jpg)
तीन माह चलेगा प्रशिक्षण शिविर
जिला जन जागृति संस्था सचिव पारस सैन ने बताया कि टाई ग्राम में झीलु सैन के सौजन्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें गांव की इच्छुक महिलाओं व बालिकाओं नि:शुल्क सिलाई का प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके साथ ही स्थानीय महिलाओं व बालिकाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा.