ETV Bharat / state

झुंझुनूः पिता ने हेलीकॉप्टर से बिटिया को किया विदा, बेटी का सपना हुआ पूरा - Father leaves daughter by helicopter

झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे के अजीतपुरा गांव में एक पिता ने अपने बेटी के सपना को पूरा करने के लिए उसे शादी के बाद हेलीकॉप्टर से विदा किया. महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले जब बेटी की शादी करना तय किया तभी से मन में तय कर लिया कि बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से ही करेंगे.

पिता ने हेलीकॉप्टर से बेटी को किया विदा, Father leaves daughter by helicopter
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 9:02 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). इन दिनों लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कहीं बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बिनौरी निकाली जा रही है तो कहीं ऊंट और ट्रैक्टर पर बारात पहुंच रही है. ऐसी ही एक शादी बुधवार को झुंझुनू में यादगार बन गई.

झुंझुनू में पिता ने हेलीकॉप्टर से बेटी को किया विदा

बता दें कि झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे के अजीतपुरा गांव में एक पिता ने अपने बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा किया. वहीं, गांव में हेलीकॉप्टर को देखने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर को देखने के लिए पहुंचे. गांव अजीतपुरा के महेंद्र सिंह सोलख ने अपनी बेटी रीना उर्फ कंचन का सपना पूरा किया. महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले जब बेटी की शादी करना तय किया तभी से मन में तय कर लिया कि बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से ही करेंगे. जब शादी को दो महीने शेष रहे, तब इस बात को परिवार के साथ साझा किया.

पढ़ें- Engineer दूल्हा 'उड़न खटोले' से पहुंचा दुल्हन लेने, शगुन में लिए सिर्फ 1 रुपए

रीना की 19 नवंबर को सुल्ताना निवासी हवा सिंह के बेटे संदीप लांबा के साथ शादी हुई. 20 नवंबर को हेलीकॉप्टर से विदाई हुई. हालांकि, हेलीकॉप्टर समय पर नहीं पहुंचने पर परिजनों एवं दुल्हा-दुल्हन को करीब चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा. वहीं, सुबह से ही गांव की महिलाओं एवं पुरूषों की बड़ी संख्या में भीड़ गांव के सरकारी स्कूल के आगे बनाए गए हेलीपैड के आगे उमड़ पड़ी. इस दौरान स्कूली बच्चे भी हेलीकॉप्टर देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे.

बता दें कि रीना उर्फ कंचन ने बीए प्रथम ईयर में झुंझुनू मोरराका कॉलेज में अध्ययनरत है. जबकि रीना के पति संदीप कुमार नासिक में रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं. रीना के पिता महेंद्र सिंह सोलख, माता गुलाब देवी एवं भाई विकास एवं बंटी ने रीना को हेलीकॉप्टर से विदा किया. वहीं जब हेलीकॉप्टर सुल्ताना पहुंचा तो वहां पर भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

चिड़ावा (झुंझुनू). इन दिनों लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कहीं बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बिनौरी निकाली जा रही है तो कहीं ऊंट और ट्रैक्टर पर बारात पहुंच रही है. ऐसी ही एक शादी बुधवार को झुंझुनू में यादगार बन गई.

झुंझुनू में पिता ने हेलीकॉप्टर से बेटी को किया विदा

बता दें कि झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे के अजीतपुरा गांव में एक पिता ने अपने बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा किया. वहीं, गांव में हेलीकॉप्टर को देखने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर को देखने के लिए पहुंचे. गांव अजीतपुरा के महेंद्र सिंह सोलख ने अपनी बेटी रीना उर्फ कंचन का सपना पूरा किया. महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले जब बेटी की शादी करना तय किया तभी से मन में तय कर लिया कि बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से ही करेंगे. जब शादी को दो महीने शेष रहे, तब इस बात को परिवार के साथ साझा किया.

पढ़ें- Engineer दूल्हा 'उड़न खटोले' से पहुंचा दुल्हन लेने, शगुन में लिए सिर्फ 1 रुपए

रीना की 19 नवंबर को सुल्ताना निवासी हवा सिंह के बेटे संदीप लांबा के साथ शादी हुई. 20 नवंबर को हेलीकॉप्टर से विदाई हुई. हालांकि, हेलीकॉप्टर समय पर नहीं पहुंचने पर परिजनों एवं दुल्हा-दुल्हन को करीब चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा. वहीं, सुबह से ही गांव की महिलाओं एवं पुरूषों की बड़ी संख्या में भीड़ गांव के सरकारी स्कूल के आगे बनाए गए हेलीपैड के आगे उमड़ पड़ी. इस दौरान स्कूली बच्चे भी हेलीकॉप्टर देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे.

बता दें कि रीना उर्फ कंचन ने बीए प्रथम ईयर में झुंझुनू मोरराका कॉलेज में अध्ययनरत है. जबकि रीना के पति संदीप कुमार नासिक में रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं. रीना के पिता महेंद्र सिंह सोलख, माता गुलाब देवी एवं भाई विकास एवं बंटी ने रीना को हेलीकॉप्टर से विदा किया. वहीं जब हेलीकॉप्टर सुल्ताना पहुंचा तो वहां पर भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

Intro:हेलीकोप्टर से विदा हुई दुल्हन
एक पिता ने अपनी बेटी का सपना किया पूरा
अजितपुरा से सुल्ताना तक हेलीकोप्टर विदा हुई दुल्हन
हेलीकोप्टर को देखने के लिए सुबह से ही उमड़ी भीड़
चिड़ावा, झुंझुनूं।
एक दुल्हन की फिल्मी स्टाइल में विदाई हुई। जबकि ये कहां जाए कि दिलवाले दुल्हनियां हेलीकोप्टर में ले गए, तो ये कहना भी गलत नहीं होगा। जी हां, जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक गांव अजीतपुरा में एक दुल्हन हेलीकोप्टर से विदा हुई। गांव अजीतपुरा से सुल्ताना तक दुल्हन एवं दुल्हा हेलीकोप्टर से विदा हुए। हेलीकोप्टर को देखने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्कूल बच्चे भी बड़ी संख्या में हेलीकोप्टर को देखने के लिए पहुंचे।
Body:बता दे कि गांव अजीतपुरा के महेंद्रसिंह सोलख ने अपनी बेटी रीना उर्फ कंचन का सपना पूरा किया है। महेंद्रसिंह ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले जब बेटी की शादी करना तय किया तभी से मन में तय कर लिया कि बेटी की विदाई हेलीकोप्टर से ही करेंगे। जब शादी को दो महीने शेष रहे, तब इस बात को परिवार के साथ साझा किया।

बता दे कि रीना की 19 नवंबर को सुल्ताना निवासी हवासिंह के बेटे संदीप लांबा के साथ शादी हुई। 20 नवंबर को हेलीकोप्टर से विदाई हुई। हालांकि हेलीकोप्टर समय पर नहीं पहुंचने पर परिजनो एवं दुल्हा-दुल्हन को करीब चार घंटे तक हेलीकोप्टर का इंतजार करना पड़ा। वहीं सुबह से ही गांव की महिलाओं एवं पुरूषों की बड़ी संख्या में भीड़ गांव के सरकारी स्कूल के आगे बनाए गए हेलीपैड के आगे उमड़ पड़ी। इस दौरान स्कूली बच्चे भी हेलीकोप्टर देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे।

बता दे कि रीना उर्फ कंचन ने बीए प्रथम ईयर में झुंझुनूं मोरराका कॉलेज में अध्ययनरत है। जबकि रीना के पति संदीप कुमार नासिक में रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत है। रीना के पिता महेंद्र सिंह सोलख, माता गुलाब देवी एवं भाई विकास एवं बंटी ने रीना को हेलीकोप्टर से विदा किया। वहीं जब हेलीकोप्टर सुलताना पहुंचा, वहां पर भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

बाइट 01- रीना, दुल्हन।
बाइट 02- महेंद्र कुमार सोलख, दुल्हन के पिता।
बाइट 03- संदीप कुमार, रीना के पति।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.