झुंझुनू. ट्रस्टी कॉलेज में कर्मचारियों का एक विवाद थाने पहुंच गया है. कर्मचारी यूनियन कॉलेज प्रशासन के खिलाफ थाने पहुंच गई. कर्मचारी यूनियन ने कॉलेज प्रशासन और कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है. कॉलेज के प्राचार्य का कॉलेज में कार्यरत शिक्षक विरोध कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें बिना किसी लिखित आदेश के कॉलेज से बाहर कर दिया गया है. शिक्षकों और कर्मचारियों ने बताया कि हम लोग 21-22 साल से नियमित रूप से कॉलेज में कार्यरत हैं.
कॉलेज प्रशासन पर कर्मचारियों ने तानाशाही रवैए का आरोप लगाया है. कर्मचारियों का कहना है कि ट्रस्टी कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज के गेट पर बाउंसरों की तैनाती कर दी है. ताकि कोई भी कर्मचारी कॉलेज के अंदर प्रवेश ना कर सके. प्राचार्य की ओर से शिक्षकों को धमकियां भी दी जा रही है. कर्मचारियों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की तरफ से उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है.
ट्रस्टी कॉलेज के प्राचार्य पर कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बिना कारण बताए शिक्षकों को कॉलेज से बाहर निकालने की बात कही. शिक्षकों की मांग है कि सभी शिक्षकों को यथावत कॉलेज में रखा जाए. अगर कॉलेज के द्वारा शिक्षकों को निकाला जा रहा है तो उसका लिखित में कारण देकर बताया जाए. इसके अलावा 2 शिक्षकों की 2 महीने की सैलरी भी काट ली गई. इस बारे में प्राचार्य को लिखित में नोटिस देकर अवगत कराया गया लेकिन अभी तक नोटिस का प्राचार्य की ओर से कोई उत्तर नहीं दिया गया है. प्रबंधन की तरफ से सभी कर्मचारियों को नियमित दिखाया गया है, उसके बावजूद भी सभी शिक्षकों को कॉलेज के बाहर कर दिया गया.