सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में नव गठित पिलानी पंचायत समिति में मंगलवार को पंचायत चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सोमवार को बरासिया पीजी कॉलेज में मतदान कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. अंतिम प्रशिक्षण के बाद सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह और पिलानी पंचायत समिति चुनाव ERO बंशीधर योगी ने मतदान कर्मियों को ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री के साथ मतदान बूथों के लिए रवाना किया.
सूरजगढ़ और चिड़ावा पंचायत समिति की कुछ ग्राम पंचायतों को छोड़कर नई पंचायत समिति पिलानी भी गठित की गई है. नई गठित की गई पिलानी पंचायत समिति में 24 ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं. इन 24 ग्राम पंचायतों में कुल 99 हजार 387 मतदाता हैं जो 127 सरपंच और 326 वार्ड पंच प्रत्याशियों की तकदीर अपने मतदान से लिखेंगे.
ये भी पढ़ेंः झुंझुनू: कोरोना काल में 'स्टे' में भी हो रहे काम, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
ERO बंशीधर योगी ने बताया कि पिलानी पंचायत समिति की खेड़ला, देवरोड, दोबड़ा, खुडानिया, बेरी, भगीना, मंड्रेला सुजड़ोला और बनगोठड़ी कलां सवेंदनशील ग्राम पंचायतें हैं. इन पंचायतों में 14 अति सवेदनशील बूथ हैं. जिन बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.