झुंझुनू. 15 मार्च को होने वाले पंचायत चुनाव में झुंझुनू जिले की केवल 4 पंचायतों में चुनाव होने हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन को तैयारी उसी तरह से पूरी करनी पड़ रही है और इसमें अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण, मतदान दलों की रवानगी आदि के लिए जगह तय करना, वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है.
चुनावी मोड में हैं कर्मचारी और अधिकारी
इसी के तहत रविवार को सूचना केंद्र सभागार में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें उन्हें ईवीएम के संचालन के लिए मत पत्रों और सील आदि की जानकारी दी गई. जिले के कर्मचारियों और अधिकारियों ने पहले विधानसभा, लोकसभा, विधानसभा में मंडावा का उपचुनाव, नवलगढ़ पंचायत समिति की पंचायतों के चुनाव और अब इस दौर की पंचायतों के चुनाव करवाने हैं. यानी प्रशासन और कर्मचारी लगातार चुनावी मोड में रहे हैं. हालांकि अब भी पंचायत राज में 11 पंचायत समितियों उनके ग्राम पंचायतों, जिला परिषद के चुनाव होने बाकी हैं.