झुंझुनूं. जिले लॉकडाउन की वजह के पैदा हुई समस्याओं से निपटने के लिए यहां के लोग खुद ही लडाई लड़ रहे हैं. यहां इंसानों के साथ-साथ आवारा पशु और जानवरों का भी ख्याल रखा जा रहा है. गांव के गांव इससे निपटने के लिए लड़ रहे हैं लोगों की मदद कर रहे हैं.
डाबड़ी गांव के युवा कुछ बुजुर्ग लोगों के साथ गांव में निकले और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों से मदद की अपील की. ये ऐसे लोग थे जो पहले ही मदद के लिए हाथ पढ़ा चुके थे. पहले ही लोगों की सहायता कर चुके थे. नतीजा यह हुआ कि गांव के लोगों ने 1 एक लाख 55 हजार रुपए एकत्रित कर लिए. इन युवकों ने एकत्रित की गई एक लाख 55 जहार की राशि को प्रधानमंत्री केयर में जमा कराने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर के दिया है. ऐसी ही कुछ देवीपुरा गांव की रहने वाली वीरांगना मनभरी देवी ने भी कर दिखाया है.
- वीरांगना मनभरी देवी पशुओं के लिए चारे प्रबंध कर रही हैं
- मनभरी देवी ने पशुओं के लिए 100 मन चारा दान किया है
- अब दूसरे इलाके के लोग भी पशुओं की मदद कर रहे हैं
- अब लॉकडाउन के दौरान भी पशुओं को मिल रहा है चारा
मनभरी देवी ने पशुओं के लिए दान किया 100 मन चारा:
वीरांगना मनभरी देवी ने शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं के खातिर अपने खेत का पूरा करीब 100 मन चारा आवारा पशुओं के लिए दान कर दिया है. मनभरी देवी की इस पहल के बाद जिले के दूसरे इलाके के लोग भी पशुओं और जानवरों की मदद के लिए आगे आए हैं. सभी के लिए चारे-पानी का प्रबंध कर रहे हैं. इसी तरह मेवा भी मदद कर रहे हैं...
- मेवा सिंह ने फ्यूल सहित अपनी दो गाड़ियां पुलिस को दी है
- दोनों गाड़ियों से पुलिसकर्मी बिस्किट और फ्रूट पहुंचाती है
- साढ़े चार लाख के सैनिटाइजर और मास्क भी देंगे मेवा
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन की पालना ही देश प्रेम, घरेलू नौकरों पर रियायत नहीं तो लगेगा पापः प्रताप सिंह खाचरियावास
कुछ इसी तरह से एक्सपोर्ट का काम करने वाले मेवा सिंह बोला भी कोरोना वायरस के इस युद्ध में कोरोना योद्धाओं के लिए अपनी गाड़ी और टेंपो फ्यूल सहित पुलिस को दे रखा है. इस गाड़ियों की मदद से पुलिसकर्मी और जरुरतमद लोगों तक जरुरत का सामन पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा मेवा सिंह ने करीब साढ़े चार लाख के सैनिटाइजर और मास्क भी देने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन 2.0: सरकार ने की पहल, शेल्टर होम में रह रहे 800 मजदूरों को मिलेगा रोजगार
जिले के इन योद्धाओं का ही शायद यह प्रतिफल है कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या काबू में है. और ये आंकड़े ज्यादा ना बढ़े इसके लिए गांव वाले भी हर कोशिश कर रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं.