ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्टः इसलिए कहा जाता है डॉक्टर को 'धरती का भगवान'

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 11:44 AM IST

चिड़ावा के सरकारी अस्पताल के दो डॉक्टरों ने अपेएडिक्स से ग्रसीत मरीज कविता की जान बचाई है. बता दें कि महिला का अपेएडिक्स फट गया और आंत में चिपक गया था. एक घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद महिला का अपेएडिक्स का सफल ऑपरेशन किया गया है.

झुंझुनू चिड़ावा सरकारी अस्पताल, Chirawa Apedix successful operation

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा का सरकारी अस्पताल का नाम जब भी आता है तो अक्सर हमारे जहन में एक ही सवाल आता है कि क्या यहां पर अच्छी चिकित्सा सेवाएं मिल पाएंगी. ये सवाल इसलिए भी जहन में आता है क्योंकि आयेदिन यह सरकारी अस्पताल अच्छे कार्यो के बजाए अन्य कारणों से सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस बार चिड़ावा का सरकारी अस्पताल अच्छे कार्य के लिए सुर्खियों में है.

अपेएडिक्स का सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने दी चिड़ावा की कविता को नयी जिंदगी

जिले के चिड़ावा कस्बे में स्थित सरकारी अस्पताल में दो डॉक्टरों ने एक महिला की जान बचाई है. एक घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद महिला का अपेएडिक्स का सफल ऑपरेशन किया गया है. अपेएडिक्स चाहे छोटा सा ही ऑपरेशन हो, लेकिन जांच में सामने आया था कि महिला का अपेएडिक्स फट गया है और आंत में चिपक गया. जिससे कारण ये ऑपरेशन जटिल हो गया था.

पढ़ेंः दही हांडी कार्यक्रम के दौरान पथराव मामले में बाकी उपद्रवियों की तालाश में जुटी पुलिस...

बता दें कि चिड़ावा की कविता की तबीयत बिगड़ी तो ये सरकारी अस्पताल आई. यहां पर सीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र यादव और डॉक्टर मनोज जानू के द्वारा ऑपरेशन किया गया. अपेएडिक्स फट जाने के कारण महिला की जान को खतरा बन गया. आमतौर पर अपेएडिक्स का ऑपरेशन महज 10 से 20 मिनट का होता है, लेकिन इस महिला के ऑपरेशन में एक घंटे का समय लगा.

पढ़ेंः मेहरानगढ़ हादसा: 11 साल बाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, 216 लोगों ने गंवाई थी जान

सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अपेएडिक्स फट जाने के कारण आंत में चिपक गया था. जिसकी वजह से ऑपरेशन काफी जटिल हो गया था. एक घंटे तक ऑपरेशन चलता रहा और सफल भी रहा. साथ ही मरीज की हालत खतरे से बाहर है और तीन दिन बाद महिला को छुटटी भी दे दी जाएगी.

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा का सरकारी अस्पताल का नाम जब भी आता है तो अक्सर हमारे जहन में एक ही सवाल आता है कि क्या यहां पर अच्छी चिकित्सा सेवाएं मिल पाएंगी. ये सवाल इसलिए भी जहन में आता है क्योंकि आयेदिन यह सरकारी अस्पताल अच्छे कार्यो के बजाए अन्य कारणों से सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस बार चिड़ावा का सरकारी अस्पताल अच्छे कार्य के लिए सुर्खियों में है.

अपेएडिक्स का सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने दी चिड़ावा की कविता को नयी जिंदगी

जिले के चिड़ावा कस्बे में स्थित सरकारी अस्पताल में दो डॉक्टरों ने एक महिला की जान बचाई है. एक घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद महिला का अपेएडिक्स का सफल ऑपरेशन किया गया है. अपेएडिक्स चाहे छोटा सा ही ऑपरेशन हो, लेकिन जांच में सामने आया था कि महिला का अपेएडिक्स फट गया है और आंत में चिपक गया. जिससे कारण ये ऑपरेशन जटिल हो गया था.

पढ़ेंः दही हांडी कार्यक्रम के दौरान पथराव मामले में बाकी उपद्रवियों की तालाश में जुटी पुलिस...

बता दें कि चिड़ावा की कविता की तबीयत बिगड़ी तो ये सरकारी अस्पताल आई. यहां पर सीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र यादव और डॉक्टर मनोज जानू के द्वारा ऑपरेशन किया गया. अपेएडिक्स फट जाने के कारण महिला की जान को खतरा बन गया. आमतौर पर अपेएडिक्स का ऑपरेशन महज 10 से 20 मिनट का होता है, लेकिन इस महिला के ऑपरेशन में एक घंटे का समय लगा.

पढ़ेंः मेहरानगढ़ हादसा: 11 साल बाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, 216 लोगों ने गंवाई थी जान

सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अपेएडिक्स फट जाने के कारण आंत में चिपक गया था. जिसकी वजह से ऑपरेशन काफी जटिल हो गया था. एक घंटे तक ऑपरेशन चलता रहा और सफल भी रहा. साथ ही मरीज की हालत खतरे से बाहर है और तीन दिन बाद महिला को छुटटी भी दे दी जाएगी.

Intro:इसलिए कहां जाता है डॉक्टर को धरती का भगवान
डॉक्टरों ने बचाई चिड़ावा की कविता की जान, एक घंटे तक चला जटिल ऑपरेशन
चिड़ावा/ झुंझुनूं।
चिड़ावा का सरकारी अस्पताल का नाम जब भी आता है तो..अक्सर हमारे जहन में एक ही सवाल आता है कि क्या यहां पर अच्छी चिकित्सा सेवाएं मिल पाएंगी। ये सवाल इसलिए भी जहन में आता है क्योंकि आयेदिन सरकारी अस्पताल अच्छे कार्यो के बजाए अन्य कारणों से सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस बार चिड़ावा का सरकारी अस्पताल अच्छे कार्य के लिए सुर्खियों में है।Body:इसलिए कहां जाता है डॉक्टर को धरती का भगवान
डॉक्टरों ने बचाई चिड़ावा की कविता की जान, एक घंटे तक चला जटिल ऑपरेशन
चिड़ावा/ झुंझुनूं।
चिड़ावा का सरकारी अस्पताल का नाम जब भी आता है तो..अक्सर हमारे जहन में एक ही सवाल आता है कि क्या यहां पर अच्छी चिकित्सा सेवाएं मिल पाएंगी। ये सवाल इसलिए भी जहन में आता है क्योंकि आयेदिन सरकारी अस्पताल अच्छे कार्यो के बजाए अन्य कारणों से सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस बार चिड़ावा का सरकारी अस्पताल अच्छे कार्य के लिए सुर्खियों में है। जी हां, जिले के चिड़ावा कस्बे में स्थित सरकारी अस्पताल में दो डॉक्टरों ने एक महिला की जान बचाई है। दोनों डॉक्टरों ने एक घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद एक महिला का अपेएडिक्स का सफल ऑपरेशन किया है। अपेएडिक्स का चाहे छोड़ा सा ही ऑपरेशन हो, लेकिन जांच में सामने आया कि महिला का अपेएडिक्स फट गया है तथा आंत में चिपक गया। जिससे कारण ये ऑपरेशन जटिल हो गया। अपेएडिक्स फट जाने के कारण महिला की जान को खतरा बन गया। आमतौर पर अपेएडिक्स का ऑपरेशन महज 10 से 20 मिनट का होता है, लेकिन इस महिला के ऑपरेशन में एक घंटे का समय लगा। हालांकि अब महिला खतरे से बाहर है तथा तीन दिन बाद महिला को छुटटी भी दे दी जाएगी।
ये है चिड़ावा की कविता पत्नी संदीप। जिनकी तबीयत बिगड़ी तो ये सरकारी अस्पताल आई। यहां पर सीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र यादव एवं डॉक्टर मनोज जानू के द्वारा ऑपरेशन किया गया। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अपेएडिक्स फट जाने के कारण आंत में चिपक गया था। ऑपरेशन काफी जटिल था। एक घंटे तक चला ऑपरेशन सफल रहा और अब मरीज की हालत खतरे से बाहर है।
बाइट 01- डॉ जितेंद्र यादव, सीएचसी प्रभारी, चिड़ावा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.