चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा का सरकारी अस्पताल का नाम जब भी आता है तो अक्सर हमारे जहन में एक ही सवाल आता है कि क्या यहां पर अच्छी चिकित्सा सेवाएं मिल पाएंगी. ये सवाल इसलिए भी जहन में आता है क्योंकि आयेदिन यह सरकारी अस्पताल अच्छे कार्यो के बजाए अन्य कारणों से सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस बार चिड़ावा का सरकारी अस्पताल अच्छे कार्य के लिए सुर्खियों में है.
जिले के चिड़ावा कस्बे में स्थित सरकारी अस्पताल में दो डॉक्टरों ने एक महिला की जान बचाई है. एक घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद महिला का अपेएडिक्स का सफल ऑपरेशन किया गया है. अपेएडिक्स चाहे छोटा सा ही ऑपरेशन हो, लेकिन जांच में सामने आया था कि महिला का अपेएडिक्स फट गया है और आंत में चिपक गया. जिससे कारण ये ऑपरेशन जटिल हो गया था.
पढ़ेंः दही हांडी कार्यक्रम के दौरान पथराव मामले में बाकी उपद्रवियों की तालाश में जुटी पुलिस...
बता दें कि चिड़ावा की कविता की तबीयत बिगड़ी तो ये सरकारी अस्पताल आई. यहां पर सीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र यादव और डॉक्टर मनोज जानू के द्वारा ऑपरेशन किया गया. अपेएडिक्स फट जाने के कारण महिला की जान को खतरा बन गया. आमतौर पर अपेएडिक्स का ऑपरेशन महज 10 से 20 मिनट का होता है, लेकिन इस महिला के ऑपरेशन में एक घंटे का समय लगा.
पढ़ेंः मेहरानगढ़ हादसा: 11 साल बाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, 216 लोगों ने गंवाई थी जान
सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अपेएडिक्स फट जाने के कारण आंत में चिपक गया था. जिसकी वजह से ऑपरेशन काफी जटिल हो गया था. एक घंटे तक ऑपरेशन चलता रहा और सफल भी रहा. साथ ही मरीज की हालत खतरे से बाहर है और तीन दिन बाद महिला को छुटटी भी दे दी जाएगी.