नवलगढ़ (झुंझुनू). जयपुर संभाग के आयुक्त डाॅ. समित शर्मा गुरुवार को नवलगढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नवलगढ़ में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर प्रदेश भर के लिए माॅडल है. सोनोग्राफी और अन्य आधुनिक उपकरणों के लिए भामाशाहों, राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी व राज्य सरकार मिलकर प्रयास करेंगे.
राजकीय चिकित्सालय जैसी सुविधाएं किसी उपखंड स्तरीय सरकारी अस्पताल में बमुश्किल ही देखने को मिलती हैं. नवलगढ़ अस्पताल का भवन काफी सुव्यवस्थित है तथा यहां सभी चिकित्साकर्मी भी समर्पित हैं. डायलिसिस यूनिट की वजह से असाध्य रोगियों को भरपूर फायदा दिया जा रहा है. सरकारी अस्पताल के प्रति आमजन में जागरुकता होने की वजह से ओपीडी और इनडोर मरीज की संख्या भी संतोषजनक है. आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्साकर्मियों को सम्मानित भी किया.
यह भी पढ़ें: चूरू में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, आयु सीमा में छूट और मार्च माह में भर्ती करवाने की मांग
आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ में आमजन की सेवा और सुविधा के लिए प्रदेश सरकार की योजना को प्रभावी रूप से लागू करने का प्रयास किया जाएगा. कला और संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी नवलगढ़ के लिए अधिक संभावनाओं पर काम किया जाएगा. इससे पहले उन्होंने एसडीएम ऑफिस में भी निरीक्षण किया. आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने सहकारी दवा वितरक भंडार के निरीक्षण में प्रत्येक दवाई का बिल रखने और मरीज को दवाएं समझाने की हिदायत दी. इस दौरान एसडीओ अनूप सिंह, बीसीएमओ डाॅ. गोपीचंद जाखड़, पीएमओ डाॅ. सुरेश भास्कर और तहसीलदार कपिल उपाध्याय भी साथ रहे.
इनका हुआ सम्मान
संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाॅ. नवल किशोर सैनी, डाॅ. अशोक चतुर्वेदी, डाॅ. जितेंद्र चैधरी, रामदेव सिंह, सुमन भास्कर और द्वारकाप्रसाद सैनी का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया.