झुंझुनू. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक आरसीएच डॉ. लक्ष्मण ओला शुक्रवार को झुंझुनू के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बीडीके अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने एमसीएच विंग के एसएनसीयू के इंतजाम देखे और बेहतर व्यवस्था होने पर सराहना भी की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के बीडीके अस्पताल की सभी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करते हुए अस्पताल प्रबंधन सराहनीय कार्य कर रहा है. कोविड-19 के मामले सबसे पहले झुंझुनू जिले में आया था. इसके बाद यहां शुरू की गई जांच लेब और उपचार सुविधाओं का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है.
पढे़ं- जोधपुर : पेड़ पर लटका मिला नाबालिग और युवक का शव...कारणों का खुलासा नहीं
विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक
बीडीके अस्पताल के निरीक्षण के बाद डॉ. ओला ने सीएमएचओ ऑफिस में विभागीय समीक्षा के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई और प्रगति जानी. बैठक में उन्होंने सबसे पहले स्वास्थ्य मित्रों को क्रियाशील कर विभागीय योजनाओं में उनकी भूमिका तय करने के निर्देश दिए.
उन्होंने बताया कि जिन स्वास्थ्य मित्रों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी हैं, उन्हें शीघ्रता से क्रियाशील बनाया जाए और विभागीय गतिविधियों में सहभागी बनाएं. स्वास्थ्य मित्र लोगों को कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए जागरूक बनाएं.
स्वास्थ्य मित्रों की जल्दी करवाएं ट्रेनिंग
डॉ. ओला ने बताया कि जिन स्वास्थ्य मित्रों की ट्रेनिंग नहीं हुई है, उनकी शीघ्रता से ट्रेनिंग करवाई जाए. उन्होंने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान में स्वास्थ्य मित्रों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाए. जल्द ही स्वास्थ्य मित्रों को बैग, पहचान पत्र सहित लिटरेचर प्रदान किया जाएगा.
पढे़ं- पंजाब और हरियाणा के बाद अब राजस्थान के किसान कूच करेंगे दिल्ली
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को एएनसी रजिस्ट्रेशन में कमी सुधार के निर्देश दिए. जिले में कोविड 19 संक्रमण रोकथाम के लिए सिंमटोमेटिक रोगियों के अधिक कोविड टेस्ट करवाएं जाने के निर्देश दिए. उन्होंने सेक्टर बैठकों में जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति के लिए निर्देश दिए. डॉ. ओला ने डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. नरोत्तम जांगिड़ को परिवार कल्याण के केस में कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने डीपीसी डॉ. जितेंद्र सिंह से जिले में दवाओ की उपलब्धता की स्थिति जानी.